ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महिला की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

बूंदी में एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ के बाइक पर जा रही थी. इसी दौरान बाइक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 10:39 AM IST

बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र में खड़ीपुर के पास रविवार को सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की कोटा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को डाबी अस्पताल लेकर आई और पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि धनेश्वर निवासी विनोद मीणा अपनी पत्नी अनीता के साथ मोटरसाइकिल पर कोटा से धनेश्वर जा रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खड़ीपुरे करौंदी के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना में अनीता मोटरसाइकिल से नीचे सड़क पर सर के बाल गिर गई और गंभीर घायल हो गई. सूचना मिलने पर डाबी थाना हेड कांस्टेबल छोटू लाल चौधरी मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें-श्रीगंगानगर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौत, 3 गंभीर घायल

पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल को कोटा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. सूचना पर डाबी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को डाबी अस्पताल लेकर आई जहां पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी.

बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र में खड़ीपुर के पास रविवार को सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की कोटा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को डाबी अस्पताल लेकर आई और पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि धनेश्वर निवासी विनोद मीणा अपनी पत्नी अनीता के साथ मोटरसाइकिल पर कोटा से धनेश्वर जा रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खड़ीपुरे करौंदी के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना में अनीता मोटरसाइकिल से नीचे सड़क पर सर के बाल गिर गई और गंभीर घायल हो गई. सूचना मिलने पर डाबी थाना हेड कांस्टेबल छोटू लाल चौधरी मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें-श्रीगंगानगर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौत, 3 गंभीर घायल

पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल को कोटा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. सूचना पर डाबी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को डाबी अस्पताल लेकर आई जहां पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.