गया : बिहार के गया में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, पास में मौजूद एक बच्ची भी घायल हो गई. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. गया जिले में पिछले 48 घंटे के भीतर वज्रपात से यस तीसरी मौत है. तीनों मौतें गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई है.
गया में वज्रपात से महिला की मौत : गया जिले के फतेहपुर के छतरपुर रकसी गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, पास में रही एक लड़की भी घायल हो गई है. घायल हुई लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार को अचानक बारिश शुरू हुई. इसी क्रम में एक महिला बकरी लाने निकली तो वज्रपात की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : मृत महिला की पहचान फतेहपुर के छतरपुर गांव के रहने वाले बालेश्वर मांझी की पत्नी जमुनी देवी (50 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं जमुनी देवी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार, ''बकरी लाने गई महिला वज्रपात की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, उससे थोड़ी दूर पर एक लड़की खड़ी थी, वह भी वज्रपात के झटके में आई और घायल हो गई है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल हुई लड़की का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.''
48 घंटे में तीसरी मौत : गया जिले में 48 घंटे के भीतर यह तीसरी मौत है. बीते मंगलवार को भी दो लोगों की मौत वज्रपात से हो गई थी. वहीं, 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. इस तरह फतेहपुर थाना इलाके में यह तीनों मौतें हुई है. इधर, वज्रपात से मौत की घटना की जानकारी के बाद प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब हो, कि इन दिनों छिटपुट बारिश हो रही है और इसके बीच वज्रपात से लोगों की मौत हो रही है.
ये भी पढ़ें :-
Lightning In Gaya: गया में वज्रपात से एक किशोरी और महिला की मौत, चार महिलाएं झुलसीं
Gaya News : छत पर वर्षा के पानी में स्नान करने गया था युवक, वज्रपात से हुई मौत