गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के ऊंचका थाना क्षेत्र के वृंदावन तकिया गांव में एक महिला के साथ मारपीट की गई. पड़ोसी ने महिला पर खेत में उसकी बकरी चले जाने का आरोप लगाकर पीटा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती: वहीं, जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला की इलाज कें दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. मृतका की पहचान ऊंचका गांव थाना क्षेत्र के वृंदावन तकिया गांव निवासी उमा प्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी पासपति देवी के रूप में की गई है.
बहू को भी पीटा: बताया जा रहा कि मृतका के पड़ोसी से पूर्व से 12 कट्टा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच मृतका की बकरी पड़ोसी के खेत मे चली गई थी. इसी को लेकर आरोपियों ने बकरी को ईंट से मार दिया, जिससे बकरी चिल्लाने लगी. इस दौरान पासपति देवी की बहू वहां पहुंच गई और इसका विरोध करने लगी. जिसके बाद आरोपी उससे उलझ गए. इस बीच पासपति देवी भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों में विवाद मारपीट पर आ गया.
लात-घूंसे से महिला को पीटा: इस दौरान आरोपियों द्वारा लात-घूंसे से महिला की पिटाई कर दी गई. पिटाई के बाद वह बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसे अन्य परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
"आरोपियों ने पहले मुझे पीटा और फिर मेरी सास को. उन्होंने लात घुसे से पेट पर हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गई. हम लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराई, जहां उनकी मौत हो गई." - आरती देवी, मृतका की बहू
8 लोगों पर मामला दर्ज: बता दें कि इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस संदर्भ में ऊंचकागांव थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि खेत में बकरी चले जाने के कारण हुए विवाद में मारपीट हुई थी. महिला पूर्व से बीमार भी थी. ऐसे में आज महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़े- नालंदा में हत्या के प्रतिशोध में महिला के साथ मारपीट, मृत समझकर खेत में फेंका, अस्पताल में भर्ती