ETV Bharat / state

एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा कर रही महिला हुई बेहोश - woman created ruckus at SSP office

मेरठ में एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंकर जमकर हंगामा (Woman Created Ruckus in SSP Office) किया. इसके बाद महिला बेहोश हो गई. महिला पुलिसकर्मीयों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 9:28 PM IST

एसएसपी कार्यालय के बाहर सड़क पर बेहोश हुई महिला

मेरठ: जिले में सोमवार को एक महिला ने एसएसपी कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद हंगामे के दौरान बेहोश हो गई. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला को उठाया गया और महिला के चहरे पर पानी छिड़का गया. इसके बाद महिला को होश आया. महिला के होश में आने के बाद महिला को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया. इसके बाद महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र स्थित रशीद नगर निवासी सोनी पत्नी नोशाद का आरोप है कि उसके पति नोशाद ने 19 अक्टूबर 2023 को रशीद नगर के रहने वाले बाबू का मकान पगड़ी पर लिया था. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने इसके लिए एक लाख रुपये कैश दिए थे. मकान मालिक पगड़ी के रुपये दिए बिना ही महिला के परिवार को निकालने का दबाव बना रहा है.

इसे भी पढ़े-नोएडा की युवती ने अमरोहा पहुंचकर प्रेमी के घर पर किया हंगामा

पीड़िता ने बताया कि 2 दिन पूर्व आरोपी बाबू और उसके बेटे नोशाद ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की थी. महिला की शिकायत पर अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसकी शिकायत लेकर महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और हंगामा किया. इस दौरान वह एसएसपी के गेट के बाहर ही बेहोश हो गई. महिला की हालत देख पुलिसकर्मियों में हड़कम मच गया.

पुलिसकर्मियों ने महिला को होश में लाने का प्रयास किया. थोड़ी देर बाद महिला को होश आया. इसके बाद महिला की शिकायत सुनी गई. एसएसपी कार्यालय में मौजूद प्रभारी कमलेश बहादुर ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़े-प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर किया हंगामा, संचालक ताला बंद कर भागा

एसएसपी कार्यालय के बाहर सड़क पर बेहोश हुई महिला

मेरठ: जिले में सोमवार को एक महिला ने एसएसपी कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद हंगामे के दौरान बेहोश हो गई. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला को उठाया गया और महिला के चहरे पर पानी छिड़का गया. इसके बाद महिला को होश आया. महिला के होश में आने के बाद महिला को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया. इसके बाद महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र स्थित रशीद नगर निवासी सोनी पत्नी नोशाद का आरोप है कि उसके पति नोशाद ने 19 अक्टूबर 2023 को रशीद नगर के रहने वाले बाबू का मकान पगड़ी पर लिया था. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने इसके लिए एक लाख रुपये कैश दिए थे. मकान मालिक पगड़ी के रुपये दिए बिना ही महिला के परिवार को निकालने का दबाव बना रहा है.

इसे भी पढ़े-नोएडा की युवती ने अमरोहा पहुंचकर प्रेमी के घर पर किया हंगामा

पीड़िता ने बताया कि 2 दिन पूर्व आरोपी बाबू और उसके बेटे नोशाद ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की थी. महिला की शिकायत पर अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसकी शिकायत लेकर महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और हंगामा किया. इस दौरान वह एसएसपी के गेट के बाहर ही बेहोश हो गई. महिला की हालत देख पुलिसकर्मियों में हड़कम मच गया.

पुलिसकर्मियों ने महिला को होश में लाने का प्रयास किया. थोड़ी देर बाद महिला को होश आया. इसके बाद महिला की शिकायत सुनी गई. एसएसपी कार्यालय में मौजूद प्रभारी कमलेश बहादुर ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़े-प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर किया हंगामा, संचालक ताला बंद कर भागा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.