ETV Bharat / state

दीपावली की खुशियां मातम में बदली, सिपाही की पत्नी ने की खुदकुशी

हरिद्वार में एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. विवाहिता का पति देहरादून में पुलिस में तैनात है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

woman committed suicide
महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में की खुदकुशी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 2:08 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में एक घर में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई. जहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने खुदकुशी कर ली. सिपाही देहरादून में तैनात है और दीपावली की छुट्टी पर घर आया हुआ था. रात के समय जब पूरा परिवार सोया हुआ था, तब सिपाही की पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली.फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी मिलने पर सिपाही ने खुद इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर मायके वालों ने सिपाही पर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक रावली महदूद निवासी सिपाही की शादी 13 साल पहले भगवानपुर क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव निवासी एक युवती से हुई थी. दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है. युवक उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है और देहरादून में तैनात है. गुरुवार रात करीब 2 बजे सिपाही की पत्नी ने घर में खुदकुशी कर ली.

सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं विवाहिता के भाई ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी उसकी बहन को प्रताड़ित करता आ रहा था. आरोप लगाया कि वह किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था, इसलिए उसकी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-रुड़की में मानसिक रूप से परेशान युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में एक घर में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई. जहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने खुदकुशी कर ली. सिपाही देहरादून में तैनात है और दीपावली की छुट्टी पर घर आया हुआ था. रात के समय जब पूरा परिवार सोया हुआ था, तब सिपाही की पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली.फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी मिलने पर सिपाही ने खुद इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर मायके वालों ने सिपाही पर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक रावली महदूद निवासी सिपाही की शादी 13 साल पहले भगवानपुर क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव निवासी एक युवती से हुई थी. दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है. युवक उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है और देहरादून में तैनात है. गुरुवार रात करीब 2 बजे सिपाही की पत्नी ने घर में खुदकुशी कर ली.

सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं विवाहिता के भाई ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी उसकी बहन को प्रताड़ित करता आ रहा था. आरोप लगाया कि वह किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था, इसलिए उसकी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-रुड़की में मानसिक रूप से परेशान युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.