पटनाः बिहार के पटना में बालकनी से गिरने से महिला और एक 5 साल के मासूम की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर ससुराल वाले और मायके वाले अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस इसकी छानबीन में जुट गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ससुराल वाले बोले-मानसिक स्थिति ठीक नहींः घटना जगदलपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की बतायी जा रही है. मृतकों में संजू देवी(22) और अयांश(5) है. अयांश महिला के देवर का बेटा है. घटना के बारे में संजू के ससुराल वालों ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. महिला को एक तीन साल का बेटा भी है. उसे लगता था कि उसके बेटे को कम प्यार किया जाता है और अयांश को ज्यादा प्यार किया जा रहा है. शायद यही कारण है कि इस तरह का कदम उठाया गया है.
बुधवार की देर रात की घटनाः संजू के चचेरे देवर करू ने बताया कि घटना बुधवार की रात की है. "अयांश दादी के साथ सोया हुआ था. रात में संजू आयी और उसे उठाकर ले गई. तीन मंजिला के बालकोनी से नीचे फेंक दी. इसके बाद खुद भी कूद गयी." बाहर निकले तो देखा कि दोनों खून से लथपथ पड़े थे. आनन फानन में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ संजू की मां का आरोप है कि "ससुराल वाले उसे लगातार परेशान करते थे. उसकी बेटी की हत्या की गयी है. किसी ने बालकनी से धक्का देकर मार डाला है." ससुराल वालों पर बार-बार दहेज मांगने का आरोप लगाया है.
पति ने कहा-'यह एक हादसा': इधर, मृतका का पति ने दोनों आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कहा कि "यह एक हादसा है और कुछ नहीं है." संजू नालंदा जिले के चांदी थाना क्षेत्र के बदरवाली गांव की रहने वाली थी. 5 साल उसकी शादी राजीव रंजन से हुई थी. एक तीन साल का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. 2 महीने पहले ही चांदी थाना में पति-पत्नी के बीच सुलह हुई थी. इसके बाद संजू ससुराल आयी थी.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने बालकनी से गिरकर मौत हुई है. बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक सुसाइड है, लेकिन मायके वाले हत्या और पति इसे हादसा बता रहा है. सभी एंगल से घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले में खुलासा कर लिया जाएगा. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
"बालकनी से गिरने से संजू और अयांश की की मौत हुई है.प्रथम दृश्य पता चल रहा है कि संजू ने 3 मंजिले मकान से पहले अयांश को फेंक दिया और फिर खुद कूद गई. अयांश की मौत के बाद संजू ने खुद सुसाइड की है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -ऋतुराज, जक्कनपुर थानेदार
यह भी पढ़ेंः बार-बार गुहार के बाद भी पुलिस ने नहीं की मदद, थाने के पास पहुंचकर उठाया खौफनाक कदम