ETV Bharat / state

बहराइच के बाद अब सीतापुर में भी भेड़िए का आतंक, वृद्ध महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - Wolf terror in Sitapur - WOLF TERROR IN SITAPUR

बहराइच के बाद अब सीतापुर में भी भेड़िए का आतंक है. जिले में एक वृद्ध महिला पर खूंखार भेड़िए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

etv bharat
सीतापुर में भी भेड़िये का आतंक (photo credit- etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 2:03 PM IST

सीतापुर में भी भेड़िये का आतंक, ग्रामीणों ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

सीतापुर: बहराइच जनपद के बाद अब सीतापुर जिले में भी भेड़िए का आतंक है. शौच के लिए गई एक वृद्धा पर भेड़िए ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई. इससे क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. हालांकि वन विभाग की टीम भेड़िए को पकड़ने में लगी है.

गांजरी क्षेत्र में बाढ़ और कटान के बाद अब भेड़िये की दहशत बनी हुई है. सदरपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर और गरथरी गांव में भेड़िये घूम रहे हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें, कि यह घाघरा की तराई का इलाका है. यही नदी सीतापुर और बहराइच जिलों को बांटती है. नदी की दूसरी ओर बहराइच में भी भेड़िए ने आतंक मचा रखा है.

इसे भी पढ़े-बहराइच में भेड़िया का आतंक जारी, वृद्धा पर हमला कर उतारा मौत के घाट, अब तक 8 मौतें हुईं - wolf attacked in Bahraich

यहां गांव के बाहर शौच के लिए गई एक वृद्धा पर भेड़िए ने हमला कर दिया. जिससे महिला की मौत हो गई.मृतक वृद्धा के गले पर भेड़िये ने वार किया हैं. भेड़िया गांव के 6 लोगों को भी घायल कर चुका हैं. घायलों में चार बच्चों समेत तीन अन्य शामिल हैं.

ग्रामीणों की मानें, तो भेड़ियों ने पालतू बकरियों को भी अपना निवाला बनाया है. लोगों ने डर के चलते खुद को घरों में कैद कर लिया है. गांव में इतने भेड़िए आ गए है, कि घर के बहार निकलने से भी डर लगता है. बच्चों से लेकर बूढ़े भी डर रहे है. कुछ दिन पहले ही एक महिला जो अपना खेत देखने गई थी, भेड़िए ने उसे भी अपना निवाला बना दिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना की जांच के साथ काम्बिंग शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े-खूंखार भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में फंसा; बहराइच में अब तक 9 लोगों को बना चुका था अपना शिकार - Bahraich Wolf Trapped in Cage

सीतापुर में भी भेड़िये का आतंक, ग्रामीणों ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

सीतापुर: बहराइच जनपद के बाद अब सीतापुर जिले में भी भेड़िए का आतंक है. शौच के लिए गई एक वृद्धा पर भेड़िए ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई. इससे क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. हालांकि वन विभाग की टीम भेड़िए को पकड़ने में लगी है.

गांजरी क्षेत्र में बाढ़ और कटान के बाद अब भेड़िये की दहशत बनी हुई है. सदरपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर और गरथरी गांव में भेड़िये घूम रहे हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें, कि यह घाघरा की तराई का इलाका है. यही नदी सीतापुर और बहराइच जिलों को बांटती है. नदी की दूसरी ओर बहराइच में भी भेड़िए ने आतंक मचा रखा है.

इसे भी पढ़े-बहराइच में भेड़िया का आतंक जारी, वृद्धा पर हमला कर उतारा मौत के घाट, अब तक 8 मौतें हुईं - wolf attacked in Bahraich

यहां गांव के बाहर शौच के लिए गई एक वृद्धा पर भेड़िए ने हमला कर दिया. जिससे महिला की मौत हो गई.मृतक वृद्धा के गले पर भेड़िये ने वार किया हैं. भेड़िया गांव के 6 लोगों को भी घायल कर चुका हैं. घायलों में चार बच्चों समेत तीन अन्य शामिल हैं.

ग्रामीणों की मानें, तो भेड़ियों ने पालतू बकरियों को भी अपना निवाला बनाया है. लोगों ने डर के चलते खुद को घरों में कैद कर लिया है. गांव में इतने भेड़िए आ गए है, कि घर के बहार निकलने से भी डर लगता है. बच्चों से लेकर बूढ़े भी डर रहे है. कुछ दिन पहले ही एक महिला जो अपना खेत देखने गई थी, भेड़िए ने उसे भी अपना निवाला बना दिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना की जांच के साथ काम्बिंग शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े-खूंखार भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में फंसा; बहराइच में अब तक 9 लोगों को बना चुका था अपना शिकार - Bahraich Wolf Trapped in Cage

Last Updated : Aug 30, 2024, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.