सीतापुर: बहराइच जनपद के बाद अब सीतापुर जिले में भी भेड़िए का आतंक है. शौच के लिए गई एक वृद्धा पर भेड़िए ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई. इससे क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. हालांकि वन विभाग की टीम भेड़िए को पकड़ने में लगी है.
गांजरी क्षेत्र में बाढ़ और कटान के बाद अब भेड़िये की दहशत बनी हुई है. सदरपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर और गरथरी गांव में भेड़िये घूम रहे हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें, कि यह घाघरा की तराई का इलाका है. यही नदी सीतापुर और बहराइच जिलों को बांटती है. नदी की दूसरी ओर बहराइच में भी भेड़िए ने आतंक मचा रखा है.
यहां गांव के बाहर शौच के लिए गई एक वृद्धा पर भेड़िए ने हमला कर दिया. जिससे महिला की मौत हो गई.मृतक वृद्धा के गले पर भेड़िये ने वार किया हैं. भेड़िया गांव के 6 लोगों को भी घायल कर चुका हैं. घायलों में चार बच्चों समेत तीन अन्य शामिल हैं.
ग्रामीणों की मानें, तो भेड़ियों ने पालतू बकरियों को भी अपना निवाला बनाया है. लोगों ने डर के चलते खुद को घरों में कैद कर लिया है. गांव में इतने भेड़िए आ गए है, कि घर के बहार निकलने से भी डर लगता है. बच्चों से लेकर बूढ़े भी डर रहे है. कुछ दिन पहले ही एक महिला जो अपना खेत देखने गई थी, भेड़िए ने उसे भी अपना निवाला बना दिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना की जांच के साथ काम्बिंग शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े-खूंखार भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में फंसा; बहराइच में अब तक 9 लोगों को बना चुका था अपना शिकार - Bahraich Wolf Trapped in Cage