कोटा. शीतकालीन अवकाश और क्रिसमस के चलते ट्रेनों में लंबी वेटिंग का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है. इससे निजात दिलाने के लिए रेलवे विशेष ट्रेन भी चल रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने अमृतसर से मुंबई सेंट्रल के बीच विंटर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह पूरी तरह से एसी स्पेशल ट्रेन है, जिसमें 15 थर्ड एसी के कोच लगाए जाएंगे. यह ट्रेन अमृतसर से मुंबई के बीच दिल्ली और कोटा होते हुए दो फेरे दिसंबर के अंतिम सप्ताह में करेगी. इसका किराया भी सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा है.
आईआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, अमृतसर से मुंबई सेंट्रल का टिकट भी इसमें मिल रहा है. हालांकि नई दिल्ली और कोटा से मुंबई का टिकट इसमें वेटिंग में आ गया है. जबकि मुंबई की तरफ से आने में नई दिल्ली और कोटा के साथ-साथ अमृतसर का भी टिकट इसमें मिल रहा है.
यह ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 24 और 28 दिसंबर को सुबह 6:35 पर रवाना होगी. फिर ट्रेन देर रात (दिन बदल जाएगा) 12:47 पर कोटा जंक्शन पहुंचेगी और 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 12:57 पर कोटा से रवाना होगी. जिसके बाद दूसरे दिन शाम 5:45 पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04661 अमृतसर से मुंबई सेंट्रल 25 और 29 दिसंबर को रात 11:05 पर रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 3:53 पर कोटा पहुंचेगी और 4:03 पर रवाना होगी.
अमृतसर यह तीसरे दिन सुबह 10:15 पर पहुंचेगी. यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, कोटा, मथुरा, नई दिल्ली, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, लुधियाना व जालंधर स्टेशन पर रुकेगी.