रामपुर: बरेली निवासी एक महिला ने रविवार को रामपुर की तहसील मिलक में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला मौन अवस्था में बिलासपुर रोड स्थित उत्सव मंडप के सामने बीच सड़क पर बैठ गई. महिला के बीच सड़क पर बैठते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और रोड जाम हो गया. इस दौरान आसपड़ोस की रहने वाली महिलाओ की भीड़ भी जुट गई. रोड जाम होने की सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन महिला को सड़क पर उठाने पर उनके पसीने छूट गए.
पीड़ित महिला ने कस्बा इंचार्ज से अपने पति को मौके पर बुलाने को कहा और बताया कि उसके पति का मिलक में रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसने अपने पति को बहुत समझाया लेकिन महिला उसके पति का पीछा नहीं छोड़ रही है. पति अब तक उस पर 20 लाख खर्च कर चुका है. कस्बा इंचार्ज ने मामले की नजाकत को भांपते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दी और महिला पुलिस फोर्स को बुला लिया. महिला अपने पति और सौतन को बुलाने पर अड़ी रही. कड़ी मशक्कत के बाद महिला पुलिस ने पीड़ित महिला को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले आई. वहीं सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने महिला को समझाया और उसे अपने गांव ले गए.
वहीं इस पूरे मामले पर महिला की चाची ने मीडिया को बताया कि, यह इसलिए यहां बैठी हुई है यहां मिलक में कोई लड़की रहती है वह उनके हस्बैंड ने अपने वश में कर रखी है. इनका यह कहना है कि वह लड़की कम से कम 20 से 30 लाख रुपए ले चुकी है. इनका पति उस पर खूब पैसे लूटा रहा है. इनके पति का नाम नितिन चौहान है जो मीरगंज में रहते हैं.
महिला की चाची ने यह भी बताया कि, रविवार को यह मुझसे बोली की चाची मिलक जाना है, वह मान नहीं रहे हैं और उस लड़की को छोड़ नहीं रहे. मेरी थोड़ी सी मदद कर दो और बोली चाची मेरे साथ मिलक चलो और अब वह लड़की हमें मिल नहीं रही है और अब हम यह चाहते हैं कि इनके पति को बुलाओ और जो लड़की है उसको बुलाओ.