ETV Bharat / state

पति ने किया ऐसा कांड की बीच सड़क धरने पर बैठी महिला, ट्रैफिक हुआ जाम, कारण जानकर पुलिस के छूटे पसीने - Wifes high voltage drama in Rampur - WIFES HIGH VOLTAGE DRAMA IN RAMPUR

रामपुर की तहसील मिलक में रविवार को उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक महिला अपने पति की हरकतों से परेशान होकर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गई. सड़क जाम होने पर पहुंची पुलिस को भी महिला को मनाने में पसीने छूट गए.

पति - पत्नी की लड़ाई सड़क पर आई
पति - पत्नी की लड़ाई सड़क पर आई (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 10:16 PM IST

बीच सड़क पर पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा (video credits ETV Bharat)

रामपुर: बरेली निवासी एक महिला ने रविवार को रामपुर की तहसील मिलक में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला मौन अवस्था में बिलासपुर रोड स्थित उत्सव मंडप के सामने बीच सड़क पर बैठ गई. महिला के बीच सड़क पर बैठते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और रोड जाम हो गया. इस दौरान आसपड़ोस की रहने वाली महिलाओ की भीड़ भी जुट गई. रोड जाम होने की सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन महिला को सड़क पर उठाने पर उनके पसीने छूट गए.

पीड़ित महिला ने कस्बा इंचार्ज से अपने पति को मौके पर बुलाने को कहा और बताया कि उसके पति का मिलक में रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसने अपने पति को बहुत समझाया लेकिन महिला उसके पति का पीछा नहीं छोड़ रही है. पति अब तक उस पर 20 लाख खर्च कर चुका है. कस्बा इंचार्ज ने मामले की नजाकत को भांपते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दी और महिला पुलिस फोर्स को बुला लिया. महिला अपने पति और सौतन को बुलाने पर अड़ी रही. कड़ी मशक्कत के बाद महिला पुलिस ने पीड़ित महिला को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले आई. वहीं सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने महिला को समझाया और उसे अपने गांव ले गए.

वहीं इस पूरे मामले पर महिला की चाची ने मीडिया को बताया कि, यह इसलिए यहां बैठी हुई है यहां मिलक में कोई लड़की रहती है वह उनके हस्बैंड ने अपने वश में कर रखी है. इनका यह कहना है कि वह लड़की कम से कम 20 से 30 लाख रुपए ले चुकी है. इनका पति उस पर खूब पैसे लूटा रहा है. इनके पति का नाम नितिन चौहान है जो मीरगंज में रहते हैं.

महिला की चाची ने यह भी बताया कि, रविवार को यह मुझसे बोली की चाची मिलक जाना है, वह मान नहीं रहे हैं और उस लड़की को छोड़ नहीं रहे. मेरी थोड़ी सी मदद कर दो और बोली चाची मेरे साथ मिलक चलो और अब वह लड़की हमें मिल नहीं रही है और अब हम यह चाहते हैं कि इनके पति को बुलाओ और जो लड़की है उसको बुलाओ.

ये भी पढ़ें: प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं महिला थाना प्रभारी, मारपीट; तमाशबीन बन पुलिसकर्मी बनाने लगे VIDEO, 6 लाइन हाजिर

बीच सड़क पर पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा (video credits ETV Bharat)

रामपुर: बरेली निवासी एक महिला ने रविवार को रामपुर की तहसील मिलक में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला मौन अवस्था में बिलासपुर रोड स्थित उत्सव मंडप के सामने बीच सड़क पर बैठ गई. महिला के बीच सड़क पर बैठते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और रोड जाम हो गया. इस दौरान आसपड़ोस की रहने वाली महिलाओ की भीड़ भी जुट गई. रोड जाम होने की सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन महिला को सड़क पर उठाने पर उनके पसीने छूट गए.

पीड़ित महिला ने कस्बा इंचार्ज से अपने पति को मौके पर बुलाने को कहा और बताया कि उसके पति का मिलक में रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसने अपने पति को बहुत समझाया लेकिन महिला उसके पति का पीछा नहीं छोड़ रही है. पति अब तक उस पर 20 लाख खर्च कर चुका है. कस्बा इंचार्ज ने मामले की नजाकत को भांपते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दी और महिला पुलिस फोर्स को बुला लिया. महिला अपने पति और सौतन को बुलाने पर अड़ी रही. कड़ी मशक्कत के बाद महिला पुलिस ने पीड़ित महिला को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले आई. वहीं सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने महिला को समझाया और उसे अपने गांव ले गए.

वहीं इस पूरे मामले पर महिला की चाची ने मीडिया को बताया कि, यह इसलिए यहां बैठी हुई है यहां मिलक में कोई लड़की रहती है वह उनके हस्बैंड ने अपने वश में कर रखी है. इनका यह कहना है कि वह लड़की कम से कम 20 से 30 लाख रुपए ले चुकी है. इनका पति उस पर खूब पैसे लूटा रहा है. इनके पति का नाम नितिन चौहान है जो मीरगंज में रहते हैं.

महिला की चाची ने यह भी बताया कि, रविवार को यह मुझसे बोली की चाची मिलक जाना है, वह मान नहीं रहे हैं और उस लड़की को छोड़ नहीं रहे. मेरी थोड़ी सी मदद कर दो और बोली चाची मेरे साथ मिलक चलो और अब वह लड़की हमें मिल नहीं रही है और अब हम यह चाहते हैं कि इनके पति को बुलाओ और जो लड़की है उसको बुलाओ.

ये भी पढ़ें: प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं महिला थाना प्रभारी, मारपीट; तमाशबीन बन पुलिसकर्मी बनाने लगे VIDEO, 6 लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.