भरतपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के एक व्यक्ति का सात माह पूर्व सुजान गंगा नहर में शव मिला था. शनिवार को मृतक की पत्नी ने अपने जेठ और भतीजे पर पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कॉलोनी की सड़क पर चारपाई डालकर धरने पर बैठ गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाइश कर हटाया. महिला के परिवाद पर पुलिस ने जेठ और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है.
थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि एक महिला बासन गेट इलाके में चारपाई डालकर धरने पर बैठी है, जिस पर मौके पर पहुंचे और महिला से समझाइश कर रास्ते को खुलवाया. महिला का ससुराल पक्ष के साथ प्रॉपर्टी का विवाद बताया गया है. महिला ने एक परिवाद दिया था, जिसके आधार पर उसके जेठ और भतीजे को हिरासत में ले लिया है. घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें. बूंदी में खेत की रखवाली करने निकला बुजुर्ग, 31 घंटे बाद मेज नदी में मिला शव
हत्या का आरोप : परिवादी की शादी कमलेश पालीवाल के छोटे बेटे दीपक के साथ हुई थी. महिला का आरोप है कि उसके पति को जहर देकर जान से मार दिया. इसके बाद शव को सुजान गंगा नहर में फेंक दिया. पति 22 अक्टूबर को घर से गायब हुए तो ससुराल पक्ष ने उनकी तलाश की कोशिश भी नहीं की. पति के बारे में पूछने पर कहते कि वो दुकान का सामान लेने गया है. इसके बाद 24 अक्टूबर को दीपक का शव सुजान गंगा नहर में मिला था. महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया और रिश्तेदारों को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया.