भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के सजौर में एक महिला ने कथित रूप से अपने प्रेमी और अन्य बदमाशों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. बुधवार 6 मार्च को पुलिस ने हत्या मामले में खुलासा करते हुए मृत युवक की पत्नी, महिला के कथित प्रेमी समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार इस कांड के तीन अभियुक्त अभी भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
तीन मार्च को हुई थी हत्याः एसएसपी आनंद कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 3 मार्च की देर शाम सजौर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मंगलेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सौरभ कुमार साह को गिरफ्तार किया.
प्रेम प्रसंग का मामलाः सौरभ ने मामले में अपनी संलिप्तता करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी महिला के पति को हो गयी थी. इसके बाद महिला ने अपने कथित प्रेमी सौरभ को पति को रास्ते से हटाने के लिए 2 लाख रुपए की सुपारी दी थी. यह सुपारी ऑनलाइन दी गयी थी. एसएसपी ने बताया कि 3 मार्च की देर शाम मृतक की पत्नी ने 8 लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
"शव मिलने के 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले को सुलझा लिया. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सौरभ की निशानदेही पर घटना में शामिल कुल पांच लोगों को धर दबोचा है. इनके पास से चार मोबाइल को जब्त किया गया. घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर
इसे भी पढ़ेंः दो साल पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए पत्नी की हत्या, पति और सास गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Double Murder: महिला-पुरुष की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार