ETV Bharat / state

प्यार में खूनी खेल! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश - young man Murder in Aurangabad - YOUNG MAN MURDER IN AURANGABAD

Murder accused arrested कभी-कभी प्रेम की राहें इतनी उलझी हुई होती हैं कि उन पर चलते हुए इंसान नैतिकता और विवेक की सीमाएं पार कर जाता है. एक छोटे से शहर की एक महिला ने अपने पति की जिंदगी का चिराग बुझाने का भयानक कदम उठाया. इस घातक साजिश का कारण था एक ऐसा प्रेम, जिसने रिश्तों की हर सीमा को तोड़ दिया. अपने प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने एक निर्दोष जीवन को क्रूरता से समाप्त कर दिया, केवल इसलिए कि उसका पति उसे पसंद नहीं था. औरंगाबाद की इस घटना को पढ़ें, विस्तार से.

औरंगाबाद में हत्यारोपी गिरफ्तार
औरंगाबाद में हत्यारोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 10:16 PM IST

औरंगाबादः औरंगाबाद में 7 मई को युवक की दिन दहाड़े हुई हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में चौकाने वाला खुलासा किया है. युवक की हत्या की साजिश कथित रूप से उसके शव पर दहाड़ मार मार कर रोनेवाली पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. बता दें कि शहर के कामा बिगहा मोड़ पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मोबाइल की जांच से खुलासाः हत्याकांड के मुख्य आरोपी को नगर थाना की पुलिस एवं डीआईयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गए आरोपित देव थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने मृतक एवं उसकी पत्नी के मोबाइल फोन का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण करते एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका साथी अभी भी फरार है.

अभियुक्त ने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकारीः मामले की जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे ने बताया कि पूछ-ताछ में हत्यारोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने स्वीकार किया है कि मृतक की पत्नी के साथ उसकी शादी के पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा था. उसने बताया कि एक शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई थी. जब दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था तभी प्रेमी एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया. इधर उस युवती की शादी हो गयी.

ऐसे रची हत्या की साजिशः वह कई महीने जेल में रहा. जब जेल से बाहर आया तो सोशल मीडिया के सहारे किसी तरह उस महिला के संपर्क में आया. दोनों का प्रेम फिर से पनपने लगा. इसी क्रम युवती का पति, प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा था. तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और हत्याकांड को अंजाम दिया. अभियुक्त ने बताया कि जेल में रहने के दौरान उसका दोस्ती एक अन्य कैदी से हो गई थी, जिसके साथ मिलकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

"घटना में प्रयुक्त एक बाइक, हेलमेट, फेंका हुआ नंबर प्लेट एवं दो मोबाइल फोन तथा तीन सीम कार्ड को भी जब्त किया गया है. घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी की भी पहचान कर ली गई है. इस काण्ड में मृतक की पत्नी की संलिप्तता की गहराई से छानबीन की जा रही है."- संजय कुमार पांडेय, औरंगाबाद सदर एसडीपीओ 01

पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत: इस छापेमारी दल में जिला आसूचना इकाई प्रभारी इंस्पेक्टर शम्भू कुमार, नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, एसआई राम इकबाल यादव, पीएसआई संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शमिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि टीम के सदस्यों को मामले के उद्भेदन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः बेटे ने गला दबाकर पिता को मार डाला, बिजली बिल जमा करने को लेकर हुआ था विवाद - murder in aurangabad

औरंगाबादः औरंगाबाद में 7 मई को युवक की दिन दहाड़े हुई हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में चौकाने वाला खुलासा किया है. युवक की हत्या की साजिश कथित रूप से उसके शव पर दहाड़ मार मार कर रोनेवाली पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. बता दें कि शहर के कामा बिगहा मोड़ पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मोबाइल की जांच से खुलासाः हत्याकांड के मुख्य आरोपी को नगर थाना की पुलिस एवं डीआईयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गए आरोपित देव थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने मृतक एवं उसकी पत्नी के मोबाइल फोन का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण करते एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका साथी अभी भी फरार है.

अभियुक्त ने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकारीः मामले की जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे ने बताया कि पूछ-ताछ में हत्यारोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने स्वीकार किया है कि मृतक की पत्नी के साथ उसकी शादी के पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा था. उसने बताया कि एक शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई थी. जब दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था तभी प्रेमी एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया. इधर उस युवती की शादी हो गयी.

ऐसे रची हत्या की साजिशः वह कई महीने जेल में रहा. जब जेल से बाहर आया तो सोशल मीडिया के सहारे किसी तरह उस महिला के संपर्क में आया. दोनों का प्रेम फिर से पनपने लगा. इसी क्रम युवती का पति, प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा था. तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और हत्याकांड को अंजाम दिया. अभियुक्त ने बताया कि जेल में रहने के दौरान उसका दोस्ती एक अन्य कैदी से हो गई थी, जिसके साथ मिलकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

"घटना में प्रयुक्त एक बाइक, हेलमेट, फेंका हुआ नंबर प्लेट एवं दो मोबाइल फोन तथा तीन सीम कार्ड को भी जब्त किया गया है. घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी की भी पहचान कर ली गई है. इस काण्ड में मृतक की पत्नी की संलिप्तता की गहराई से छानबीन की जा रही है."- संजय कुमार पांडेय, औरंगाबाद सदर एसडीपीओ 01

पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत: इस छापेमारी दल में जिला आसूचना इकाई प्रभारी इंस्पेक्टर शम्भू कुमार, नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, एसआई राम इकबाल यादव, पीएसआई संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शमिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि टीम के सदस्यों को मामले के उद्भेदन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः बेटे ने गला दबाकर पिता को मार डाला, बिजली बिल जमा करने को लेकर हुआ था विवाद - murder in aurangabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.