ETV Bharat / state

पति को खुदकुशी के लिए उकसाने वाली पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार - KAWARDHA SUICIDE CASE

कोमल साहू मौत मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

Kawardha Suicide Case
पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2024, 1:37 PM IST

कवर्धा : धरमपुरा के कोमल साहू मौत मामले में पिपरिया पुलिस ने मृतक की पत्नी रेवती साहू और प्रेमी बलराम जायसवाल को गिरफ्तार किया है. दोनों को मौत के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत 7 मई 2024 की सुबह धरमपुरा निवासी कोमल साहू की लाश दुभा गांव की रोड में बबूल पेड़ पर फांसी पर झुलते मिली थी. मृतक के भाई ने पिपरिया पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

गृहमंत्री ने किया एसआईटी का गठन : यह मामला आत्महत्या होने के कारण पुलिस ने मर्ग कायम फाइल बंद कर दिया था, लेकिन परिजन लगातार कोमल साहू की मौत को हत्या बताने में लगे थे और पुलिस के जांच पर सवाल उठा रहे थे. कोमल साहू के मौत का विरोध बढ़ते बढ़ते सामाजिक स्तर तक पहुंच गया. साहू समाज के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा से मामले की शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कोमल साहू मौत मामले में एसआईटी का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए.

मृतक की पत्नी के प्रेम प्रसंग का हुआ खुलासा : एसआईटी जांच टीम का नेतृत्व बेमेतरा एसपी कृष्ण कुमार साहू को सौंप गया. एसआईटी टीम ने जांच नये सिरे से शुरू किया. करीब 6 महीने जांच चली. इस जांच के बाद एसआईटी टीम को मृतक की पत्नी रेवती का गांव के ही एक व्यक्ति बलराम जायसवाल से प्रेम संबंध का पता चला.

दोनों के बीच होता था अक्सर विवाद : जब पुलिस ने फोन डिटेल खंगाले तो कई सबूत हाथ लगे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक को उसकी पत्नी के प्रेम संबंध का पता चल चुका था. जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. घटना की रात भी दोनों के बीच झगड़े की आवाज लोगों ने सुनी था और सुबह कोमल की लाश फांसी पर लटके मिली थी. परिजनों के बयान पर पुलिस ने मृतक की पत्नी रेवती और उसके प्रेमी बलराम जायसवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपने संबंध स्वीकार कर लिया.

पत्नी और प्रेमी कर रहे थे पति को परेशान : पिपरिया थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ल ने बताया, कोमल साहू आत्महत्या मामले में गृहमंत्री के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर मामले की जांच चल रही थी. पिपरिया पुलिस भी अपनी विवेचन जारी रखे थी. एसआईटी जांच में पता चला कि मृतक कोमल साहू को उसकी पत्नी के प्रेम संबंध का पता चल चुका था, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होता था.

पत्नी के प्रेम संबंध का पता चलने पर बदनामी के डर से मृतक अपनी पत्नी के चरित्र के बारे में किसी को बता नहीं पा रहा था. इसी का फायदा उठाकर पत्नी और प्रेमी कोमल साहू को और भी परेशान कर रहे थे, ताकि कोमल डिप्रेस्ड होकर खुद को खत्म कर ले या छोड़कर कहीं चला जाए. ऐसा हुआ भी. : कमलकांत शुक्ल, टीआई, पिपरिया थाना

पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, 7 मई को कोमल का पत्नी से झगड़ा हुआ. इसके बाद वह रात में घर से निकल गया और बबूल पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने कोमल साहू को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मृतक की पत्नी रेवती साहू और प्रेमी बलराम जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.

हरियाणा चुनाव परिणाम 2024, जनता भाजपा के साथ: अरुण साव
कोंडागांव में नवरात्र पर्व की धूम, दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटा बंगाली समुदाय
बेमेतरा में पीएम आवास मेला, डिप्टी सीएम अरुण साव ने हितग्राहियों को सौंपी चाबी

कवर्धा : धरमपुरा के कोमल साहू मौत मामले में पिपरिया पुलिस ने मृतक की पत्नी रेवती साहू और प्रेमी बलराम जायसवाल को गिरफ्तार किया है. दोनों को मौत के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत 7 मई 2024 की सुबह धरमपुरा निवासी कोमल साहू की लाश दुभा गांव की रोड में बबूल पेड़ पर फांसी पर झुलते मिली थी. मृतक के भाई ने पिपरिया पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

गृहमंत्री ने किया एसआईटी का गठन : यह मामला आत्महत्या होने के कारण पुलिस ने मर्ग कायम फाइल बंद कर दिया था, लेकिन परिजन लगातार कोमल साहू की मौत को हत्या बताने में लगे थे और पुलिस के जांच पर सवाल उठा रहे थे. कोमल साहू के मौत का विरोध बढ़ते बढ़ते सामाजिक स्तर तक पहुंच गया. साहू समाज के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा से मामले की शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कोमल साहू मौत मामले में एसआईटी का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए.

मृतक की पत्नी के प्रेम प्रसंग का हुआ खुलासा : एसआईटी जांच टीम का नेतृत्व बेमेतरा एसपी कृष्ण कुमार साहू को सौंप गया. एसआईटी टीम ने जांच नये सिरे से शुरू किया. करीब 6 महीने जांच चली. इस जांच के बाद एसआईटी टीम को मृतक की पत्नी रेवती का गांव के ही एक व्यक्ति बलराम जायसवाल से प्रेम संबंध का पता चला.

दोनों के बीच होता था अक्सर विवाद : जब पुलिस ने फोन डिटेल खंगाले तो कई सबूत हाथ लगे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक को उसकी पत्नी के प्रेम संबंध का पता चल चुका था. जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. घटना की रात भी दोनों के बीच झगड़े की आवाज लोगों ने सुनी था और सुबह कोमल की लाश फांसी पर लटके मिली थी. परिजनों के बयान पर पुलिस ने मृतक की पत्नी रेवती और उसके प्रेमी बलराम जायसवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपने संबंध स्वीकार कर लिया.

पत्नी और प्रेमी कर रहे थे पति को परेशान : पिपरिया थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ल ने बताया, कोमल साहू आत्महत्या मामले में गृहमंत्री के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर मामले की जांच चल रही थी. पिपरिया पुलिस भी अपनी विवेचन जारी रखे थी. एसआईटी जांच में पता चला कि मृतक कोमल साहू को उसकी पत्नी के प्रेम संबंध का पता चल चुका था, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होता था.

पत्नी के प्रेम संबंध का पता चलने पर बदनामी के डर से मृतक अपनी पत्नी के चरित्र के बारे में किसी को बता नहीं पा रहा था. इसी का फायदा उठाकर पत्नी और प्रेमी कोमल साहू को और भी परेशान कर रहे थे, ताकि कोमल डिप्रेस्ड होकर खुद को खत्म कर ले या छोड़कर कहीं चला जाए. ऐसा हुआ भी. : कमलकांत शुक्ल, टीआई, पिपरिया थाना

पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, 7 मई को कोमल का पत्नी से झगड़ा हुआ. इसके बाद वह रात में घर से निकल गया और बबूल पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने कोमल साहू को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मृतक की पत्नी रेवती साहू और प्रेमी बलराम जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.

हरियाणा चुनाव परिणाम 2024, जनता भाजपा के साथ: अरुण साव
कोंडागांव में नवरात्र पर्व की धूम, दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटा बंगाली समुदाय
बेमेतरा में पीएम आवास मेला, डिप्टी सीएम अरुण साव ने हितग्राहियों को सौंपी चाबी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.