अंबेडकरनगर: दो दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस सनसनीखेज खुलासा किया है. अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ देने का वादा करने वाली ही पत्नी ने युवक की कातिल निकली. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे ने बताया कि टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलया जगदीशपुर के बाहर बृहस्पतिवार की सुबह एक शव नहर के किनारे पानी में मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक टीम और उच्च अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो मृतक की पहचान अजय सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय की पत्नी प्रतिमा ने पड़ोस में रहने वाले विकास शर्मा और उनके साथियों पर पर जमीनी विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया था. हत्या के खुलासे के लिए एसपी केशव कुमार ने चार टीमों का गठन किया. फोन डिटेल और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पूरे वारदात से रहस्य का पर्दा हट गया. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि प्रतिमा के प्रेमी आकाश ने ही अजय की हत्या की थी.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे ने बताया कि अजय की पत्नी प्रतिमा सिंह का पड़ोस के गांव पकड़ी भोजपुर निवासी आकाश यादव से चार सालों से अफेयर चल रहा था. प्रतिमा ने आकाश यादव को बताया था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. इसी को लेकर 22 जनवरी को आकाश ने बीयर पीकर अजय सिंह के मुर्गी फार्म पर पहुंचा और गाली-गलौच की. इसके बाद अपने साथ नहर पर ले गया और फिर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और शव पानी में फेंक दिया. इसके बाद अपनी प्रेमिका प्रतिमा को फोन कर वारदात की जानकारी दी थी. पुलिस ने प्रतिमा सिंह और आकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.