ETV Bharat / state

हिंदू संगठनों के निशाने पर दिग्विजय सिंह क्यों, अब महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने की आपत्तिजनक टिप्पणी - Hindu organizations target Digvijay

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 9:01 AM IST

मध्यप्रदेश के कटनी पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व धर्म संसद हरिद्वार के अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा "दिग्विजय सिंह हिंदुओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं."

Hindu organizations target Digvijay
हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी (ETV BHARAT)

कटनी। कटनी जिले के अल्प प्रवास पर पहुचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं धर्म संसद हरिद्वार के अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. सरस्वती स्कूल एवं हिन्दू संगठनों के बारे में दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर प्रबोधानंद गिरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा "दिग्विजय सिंह हमेशा देश विरोधी ताकतों से मिले रहते हैं. दिग्विजय सिंह राष्ट्रद्रोही हैं. ये बात कई बार साबित हो चुकी है."

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने की आपत्तिजनक टिप्पणी (ETV BHARAT)

दिग्विजय सिंह को सनातन धर्म का दुश्मन बताया

प्रबोधानंद गिरी ने दिग्विजय सिंह को सनातन धर्म का दुश्मन बताकर और भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की. उन्होंने कहा "दिग्विजय सिंह ने विदेशी ताकतों का एजेंट बनकर देशविरोधी काम किए हैं. साथ ही ये तो मुस्लिमों के सबसे बड़े हिमायती हैं. इसी का नतीजा है कि राजगढ़ में हिंदुओं ने दिग्विजय सिंह को करारी मात दी है." प्रबोधानंद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा "दिग्गी को पागलखाने भेजने की जरूरत है." कांग्रेस पर भी प्रबोधानंद ने आरोप लगाए कि अब तुष्टिकरण की राजनीति को जनता ने नकार दिया है.

ALSO READ:

उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं बड़े अधिकारी, इन्वेस्टर मीट का फायदा केवल इन्हें, जबलपुर में बोले दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- मैं आरएसएस का प्रशंसक भी और... - Digvijay Singh On RSS

हिंदू संगठनों के निशाने पर रहते हैं दिग्विजय सिंह

गौरतलब है कि हिंदू संगठनों के साथ ही बीजेपी नेताओं के निशाने पर दिग्विजय सिंह हमेशा रहते हैं. ये कोई पहली बार नहीं जब दिग्विजय सिंह को हिंदुओं का विरोधी बताया गया हो. लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह को हिंदुओं का दुश्मन बताया था. बीजेपी नेता कई बार दिग्विजय सिंह को लेकर इस प्रकार की बातें कह चुके हैं. वहीं, इन सभी आरोपों से से बेखबर दिग्विजय सिंह लगातार बीजेपी व आरएसएस पर हमला करते रहते हैं.

कटनी। कटनी जिले के अल्प प्रवास पर पहुचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं धर्म संसद हरिद्वार के अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. सरस्वती स्कूल एवं हिन्दू संगठनों के बारे में दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर प्रबोधानंद गिरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा "दिग्विजय सिंह हमेशा देश विरोधी ताकतों से मिले रहते हैं. दिग्विजय सिंह राष्ट्रद्रोही हैं. ये बात कई बार साबित हो चुकी है."

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने की आपत्तिजनक टिप्पणी (ETV BHARAT)

दिग्विजय सिंह को सनातन धर्म का दुश्मन बताया

प्रबोधानंद गिरी ने दिग्विजय सिंह को सनातन धर्म का दुश्मन बताकर और भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की. उन्होंने कहा "दिग्विजय सिंह ने विदेशी ताकतों का एजेंट बनकर देशविरोधी काम किए हैं. साथ ही ये तो मुस्लिमों के सबसे बड़े हिमायती हैं. इसी का नतीजा है कि राजगढ़ में हिंदुओं ने दिग्विजय सिंह को करारी मात दी है." प्रबोधानंद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा "दिग्गी को पागलखाने भेजने की जरूरत है." कांग्रेस पर भी प्रबोधानंद ने आरोप लगाए कि अब तुष्टिकरण की राजनीति को जनता ने नकार दिया है.

ALSO READ:

उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं बड़े अधिकारी, इन्वेस्टर मीट का फायदा केवल इन्हें, जबलपुर में बोले दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- मैं आरएसएस का प्रशंसक भी और... - Digvijay Singh On RSS

हिंदू संगठनों के निशाने पर रहते हैं दिग्विजय सिंह

गौरतलब है कि हिंदू संगठनों के साथ ही बीजेपी नेताओं के निशाने पर दिग्विजय सिंह हमेशा रहते हैं. ये कोई पहली बार नहीं जब दिग्विजय सिंह को हिंदुओं का विरोधी बताया गया हो. लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह को हिंदुओं का दुश्मन बताया था. बीजेपी नेता कई बार दिग्विजय सिंह को लेकर इस प्रकार की बातें कह चुके हैं. वहीं, इन सभी आरोपों से से बेखबर दिग्विजय सिंह लगातार बीजेपी व आरएसएस पर हमला करते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.