बरेली: जिले में महज तीन हजार रुपये के विवाद को लेकर युवक की हत्या कर दी है. दरअसल, 3000 रुपये को लेकर हुए विवाद में एक दोस्त ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने इसको लेकर जांच शुरू की तो युवक के दोस्त की निशानदेही पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला आकाश 28 अप्रैल की सुबह फरीदाबाद से बुकिंग लेकर बरेली आया था और उसके बाद वह लापता हो गया. गाड़ी मालिक नीरज सिंह ने जब टैक्सी ड्राइवर आकाश को कॉल किया तो उससे संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया, तो पता चला कि आकाश लापता है और उसका फोन भी स्विच ऑफ था.
इसके बाद गाड़ी मालिक और आकाश के पिता धर्मपाल आकाश बिथरी थाने में आकाश के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो शक की सुई आकाश के दोस्त विनोद की तरफ गया.
बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि जब आकाश के दोस्त विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि 28 अप्रैल रविवार को विनोद ने अपने रिश्ते के तीन भाई राजेश सोमपाल और झांकारी और आकाश के साथ बैठकर शराब पी. इस दौरान आकाश ने अपने उधार के तीन हजार रुपये विनोद से वापस मांगे, तो आकाश और विनोद में इतना विवाद हो गया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आकाश की हत्या कर दी. फिर उसकी लाश को बंजरिया गांव के पास एक सूखी नहर में फेंक दिया.
इसके बाद आरोपियों ने आकाश के जेब में रखे 25000 रुपये, इको गाड़ी और मोबाइल फोन लूट लिया. फिलहाल विनोद, राजेश और सोमपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी झंकारी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.