जयपुर. गुलाबी शहर में हिंदू-मुस्लिम संप्रदायों की गंगा-जमुनी तहजीब का एक नजारा जौहरी बाजार में उस वक्त नजर आया, जब रमजान के महीने के पहले जुमे की नमाज को अदा करने के लिए बड़ी संख्या में अकीदतमंद जामा मस्जिद पहुंचे थे. इस दौरान नमाज वाली जगह के करीब से निकल रही खाटू श्याम जी पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने अपना डीजे और ढोल बंद कर दिया. वहीं नमाज पूरी होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पदयात्रा पर फूल बरसाए. इस मौके पर दोनों संप्रदाय के लोग एक दूजे को बधाई देते हुए नजर आए.
इस दौरान डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा सहित अन्य अधिकारी भी काफी मुस्तैद नजर आए. दोनों समुदाय के लोगों का कहना था कि दोनों ही समुदाय के लोग एक-दूसरे के कार्यक्रमों में शामिल होकर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे सकें. इसका प्रयास करना चाहिए. वहीं नमाज अदा करने के लिए पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि हमारा देश भारत आपसी भाईचारे के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है और जयपुर में आज उसी की मिसाल पेश की गई.
पढ़ें: बाड़मेर में रेस्टोरेंट मालिक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 5 लाख नकदी से भरा बैग लौटाया
जामा मस्जिद में पढ़ी गई जुमे की नमाज: रमजान के पहले जुमे की नमाज को जामा मस्जिद में मुफ्ती अमजद ने अदा करवाई. इस नमाज में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी दोपहर 12 बजे से ही नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद पहुंच गए. इस दौरान नमाजियों को किसी तरह से कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए जामा मस्जिद कमेटी की तरफ से विशेष व्यवस्थाएं की गई थी. वहीं बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी नमाज के दौरान तैनात किया गया.