कोटा: उप नगरीय रेलवे स्टेशन सोगरिया से लगातार ट्रेनों को बढ़ाने का क्रम जारी है. अब 14 साप्ताहिक ट्रेनों को भी सोगरिया से डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रेन फिलहाल कोटा जंक्शन पर आती थीं, लेकिन अब सोगरिया से ही बाइपास हो जाएंगी. इनमें अधिकांश ट्रेनें बीना और बारां की तरफ से आकर सवाई माधोपुर और जयपुर की तरफ जाती हैं.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय का कहना है कि 1 जनवरी से नया टाइम टेबल जारी होगा, जिसमें कोटा जंक्शन की जगह 14 साप्ताहिक ट्रेनों को सोगरिया से बाईपास किया जाएगा. इससे कोटा जंक्शन का भार भी कम होगा. इन ट्रेनों में दुर्ग, कोलकाता, विशाखापट्टनम, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर जाने वाली ट्रेन शामिल हैं.
बचेगा आधा घंटा, बदलेगी समय सारणी : सोगरिया स्टेशन का निर्माण साल 2022 में पूरा हो गया था और इसका उद्घाटन भी कर दिया गया था. हालांकि, यहां पर ट्रेनों की संख्या कम होने के चलते यात्री भार भी नहीं रहता है. दूसरी तरफ बीना व बारां की तरफ से गुडला होकर सवाई माधोपुर व बूंदी की तरफ जाने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट करने के लिए था, लेकिन ट्रेनों को डाइवर्ट करने में काफी समय लगा है. इनके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है. ऐसे में अब जिन 14 ट्रेनों को सोगरिया से डायवर्ट किया जाएगा. उसके बाद ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों का आधे घंटे की बचत होगी. रेलवे 1 जनवरी से नई समय सारणी भी जारी करेगा. ऐसे में इन ट्रेनों के समय में बदलाव भी होगा.
फिलहाल 6 ट्रेनें रोज व 4 साप्ताहिक का ठहराव : उप नगरीय स्टेशन सोगरिया पर रोज चलने वाली 6 ट्रेनें में ठहरती हैं. इनमें चार लोकल ट्रेन है, जो कि कोटा और बीना के बीच में संचालित हो रही है. इसके एक ट्रेन सोगरिया नई दिल्ली का यहां से संचालन किया जाता है. वहीं, दिल्ली सोगरिया का अंतिम स्टेशन भी यही है. जबकि चार साप्ताहिक ट्रेनों का यहां पर ठहराव है, जिन्हें बाइपास कोटा जंक्शन की जगह किया जा रहा है. ऐसे में आने वाली जनवरी से इन चार ट्रेनों के अलावा 14 अन्य ट्रेनें भी बाइपास हो जाएंगी.
इन 14 ट्रेनों को अब किया जाएगा सोगरिया से बाइपास :
- 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम (रविवार)
- 18214 अजमेर दुर्ग (मंगलवार)
- 19608 मदार कोलकाता (मंगलवार)
- 18208 अजमेर दुर्ग (बुधवार)
- 13424 अजमेर भागलपुर (शनिवार)
- 20971 उदयपुर शालीमार (शनिवार)
- 18010 अजमेर संतरागाछी (सोमवार)
- 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी (शुक्रवार)
- 18213 दुर्ग अजमेर (सोमवार)
- 19607 कोलकाता मदार (शुक्रवार)
- 18207 दुर्ग अजमेर (मंगलवार)
- 13423 भागलपुर अजमेर (शुक्रवार)
- 20972 शालीमार उदयपुर (मंगलवार)
- 18009 संतरागाछी अजमेर (शनिवार)
ये ट्रेनें रुकती है सोगरिया स्टेशन पर : - 11603 कोटा बीना मेमू - 8:44 रोज
- 06633 कोटा बीना मेमू - 15:25 रोज
- 11604 बीना कोटा मेमू - 18:20 रोज
- 06634 बीना कोटा मेमू - 00:25 रोज
सोगरिया स्टेशन से चलने वाली ट्रेन :
- 20452 नई दिल्ली-सोगरिया - 1:30 रोज आगमन
- 20451 सोगरिया-नई दिल्ली - 4:20 रोज प्रस्थान
- सोगरिया स्टेशन से बाइपास हो रही साप्ताहिक ट्रेन :
- 20481 भगत की कोठी तिरुचिरापल्ली रात 01:25 (गुरुवार)
- 20471 बीकानेर पुरी सुबह 05:35 (सोमवार)
- 20482 तिरुचिरापल्ली भगत की कोठी रात 21:25 (रविवार)
- 20472 पुरी बीकानेर सुबह 09:15 (गुरुवार)