शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते आगामी चार दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. मंगलवार को प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है, जबकि 28 और 29 मार्च को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को हालांकि होली पर प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा, जबकि रविवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि ''प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ होने जा रहा है. जिसके चलते 26 से 29 मार्च तक प्रदेश में कई जगह बारिश और बर्फबारी का संभावना है. 26 ओर 27 मार्च को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जबकि मध्यवर्ती ओर ऊपरी क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी हो सकती है. 28 और 29 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज प्रदेश में दिन में मौसम साफ बना रहेगा, जबकि शाम को कुछ एक हिस्सों में बारिश की आशंका है. उन्होंने कहा कि रविवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. जिसके चलते तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी''.
ये भी पढ़ें- होली पर ऐसे रखें स्किन और बालों का ख्याल, इन बातों का रखें ध्यान