ETV Bharat / state

कल से बदलेगा राजस्थान का मौसम, जानिए तापमान में होगा कितना इजाफा - Weather Report Rajasthan - WEATHER REPORT RAJASTHAN

प्रदेश से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य में आज और कल भी धूल भरी हवाओं के साथ बारिश संभव है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार गुरुवार से राज्य के तापमान में बढ़ोतरी के आसार है.

WEATHER REPORT RAJASTHAN
गुरुवार से बदलेगा राजस्थान का मौसम (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 12:57 PM IST

जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण सोमवार को राज्य में कहीं-कहीं पर गरज व चमक के साथ हल्की बारिश हुई. पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 44 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में राज्य के सभी संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किए गए. सर्वाधिक तापमान जालौर में 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. टोंक जिले के वनस्थली में भी अधिकतम तापमान 43.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के 18 जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

इन क्षेत्रों में हुई बारिश : राजस्थान में सोमवार को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर चला. वहीं, कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक माउंट आबू, सीकर के लोसल और मालपुरा में बारिश के साथ ओले गिरे. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ में 30 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं बांसवाड़ा के बागीदौरा में 26mm, भूगड़ा में 15 mm, बड़ेसर में 12 मिमी, चित्तौड़गढ़ के डूंगला में 12 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और शाहपुरा में भी बादलों की हलचल के बीच बारिश और बूंदाबांदी का दौर चला. पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर तहसील में भी 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि जिले के कोलायत क्षेत्र में भी बारिश हुई. इसके अलावा बाड़मेर जिले में भी गुड़ामालानी में 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जालौर के सायला में भी पानी गिरा. उधर उदयपुर जिले के पाटिया थाना क्षेत्र के कनबई के गोरिया फला में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं चार लोग झुलस गए.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद साथ हुई ओलावृष्टि, गर्मी से मिली राहत - Bikaner weather

72 घंटे में बदलेगा मौसम : मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने के आसार है. 15 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. 16 मई से राज्य में एक और नया हीट वेव का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है. दरअसल बुधवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होगा और लू चलने लगेगी. मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट बताते हुए तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई है.

जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण सोमवार को राज्य में कहीं-कहीं पर गरज व चमक के साथ हल्की बारिश हुई. पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 44 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में राज्य के सभी संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किए गए. सर्वाधिक तापमान जालौर में 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. टोंक जिले के वनस्थली में भी अधिकतम तापमान 43.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के 18 जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

इन क्षेत्रों में हुई बारिश : राजस्थान में सोमवार को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर चला. वहीं, कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक माउंट आबू, सीकर के लोसल और मालपुरा में बारिश के साथ ओले गिरे. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ में 30 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं बांसवाड़ा के बागीदौरा में 26mm, भूगड़ा में 15 mm, बड़ेसर में 12 मिमी, चित्तौड़गढ़ के डूंगला में 12 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और शाहपुरा में भी बादलों की हलचल के बीच बारिश और बूंदाबांदी का दौर चला. पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर तहसील में भी 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि जिले के कोलायत क्षेत्र में भी बारिश हुई. इसके अलावा बाड़मेर जिले में भी गुड़ामालानी में 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जालौर के सायला में भी पानी गिरा. उधर उदयपुर जिले के पाटिया थाना क्षेत्र के कनबई के गोरिया फला में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं चार लोग झुलस गए.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद साथ हुई ओलावृष्टि, गर्मी से मिली राहत - Bikaner weather

72 घंटे में बदलेगा मौसम : मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने के आसार है. 15 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. 16 मई से राज्य में एक और नया हीट वेव का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है. दरअसल बुधवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होगा और लू चलने लगेगी. मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट बताते हुए तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.