ETV Bharat / state

हिमाचल में अक्टूबर महीना रहा सूखा, 6 जिलों में नहीं गिरा एक बूंद भी पानी, इस दिन तक शुष्क रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने में बारिश में 97 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. 6 जिलों में इस दौरान शून्य मिलीमीटर बारिश हुई.

हिमाचल में मौसम शुष्क
हिमाचल में मौसम शुष्क (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

शिमला: अक्टूबर महीना जाने वाला है लेकिन प्रदेश में शुष्क मौसम बना हुआ है. बीते करीब एक महीने से बारिश ना होने के कारण लोगों को अभी भी ठंड का एहसास नहीं हो रहा. दिन में निकलने वाली चटक धूप से प्रदेश के मध्यम व निचले क्षेत्रों में अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं, सुबह-शाम हल्की ठंड होने लगी है.

हालांकि दोपहर के समय निकल रही तेज धूप से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली. हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग शिमला ने अपनी वेबसाइट पर 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. त्योहार के इस हफ्ते में मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है.

प्रदेश में आगामी 7 दिनों में शुष्क रहेगा मौसम
प्रदेश में आगामी 7 दिनों में शुष्क रहेगा मौसम (हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग)

प्रदेश में बिलासपुर रहा सबसे गर्म

बिलासपुर जिले में गुरुवार को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. यहां पर पारा 33.7 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि राजधानी शिमला में भी गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि शिमला जिले के ही नारकंडा और कुफरी में गुरुवार को अधिकतम तापमान क्रमश: 16.6 और 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ऊना जिले में तापमान 32.0, हमीरपुर में 32.7 डिग्री दर्ज किया गया.

इन छह जिलों में हुई शून्य मिलीमीटर बारिश

हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में मानसून जाने के बाद शून्य मिलीमीटर बारिश हुई है. ये जिले बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन हैं. वहीं, अन्य 6 जिलों में ना के बराबर बारिश हुई है. इनमें कांगड़ा में 1.5, किन्नौर में 0.4, लाहौल स्पीति में 0.1, मंडी में 3.4, शिमला में 0.2 और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने कहा राज्य में 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक औसतन 0.7 मिमी बारिश हुई है जबकि सामान्य बारिश 22.9 मिमी थी. यानी बारिश में 97 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

ऊना में हुई सबसे अधिक बारिश

मानसून के जाने के बाद पूरे प्रदेश में ऊना जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. यहां मानसून जाने के बाद 8.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि प्रदेश में अक्टूबर महीने में सबसे अधिक है.

बारिश ना होने से किसान मायूस

इन दिनों रवि की फसलों को बोने का समय है. ऐसे में प्रदेश के किसान बारिश ना होने से मायूस हैं. किसान बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों गेहूं, जौ, सरसों, मटर और आलू बोने का समय है लेकिन तेज धूप होने के कारण और बारिश ना होने के कारण खेत सूखे पड़े हैं. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अभी किसानों को बारिश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, दिवाली पर घर आएगी सुख समृद्धि!

शिमला: अक्टूबर महीना जाने वाला है लेकिन प्रदेश में शुष्क मौसम बना हुआ है. बीते करीब एक महीने से बारिश ना होने के कारण लोगों को अभी भी ठंड का एहसास नहीं हो रहा. दिन में निकलने वाली चटक धूप से प्रदेश के मध्यम व निचले क्षेत्रों में अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं, सुबह-शाम हल्की ठंड होने लगी है.

हालांकि दोपहर के समय निकल रही तेज धूप से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली. हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग शिमला ने अपनी वेबसाइट पर 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. त्योहार के इस हफ्ते में मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है.

प्रदेश में आगामी 7 दिनों में शुष्क रहेगा मौसम
प्रदेश में आगामी 7 दिनों में शुष्क रहेगा मौसम (हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग)

प्रदेश में बिलासपुर रहा सबसे गर्म

बिलासपुर जिले में गुरुवार को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. यहां पर पारा 33.7 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि राजधानी शिमला में भी गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि शिमला जिले के ही नारकंडा और कुफरी में गुरुवार को अधिकतम तापमान क्रमश: 16.6 और 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ऊना जिले में तापमान 32.0, हमीरपुर में 32.7 डिग्री दर्ज किया गया.

इन छह जिलों में हुई शून्य मिलीमीटर बारिश

हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में मानसून जाने के बाद शून्य मिलीमीटर बारिश हुई है. ये जिले बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन हैं. वहीं, अन्य 6 जिलों में ना के बराबर बारिश हुई है. इनमें कांगड़ा में 1.5, किन्नौर में 0.4, लाहौल स्पीति में 0.1, मंडी में 3.4, शिमला में 0.2 और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने कहा राज्य में 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक औसतन 0.7 मिमी बारिश हुई है जबकि सामान्य बारिश 22.9 मिमी थी. यानी बारिश में 97 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

ऊना में हुई सबसे अधिक बारिश

मानसून के जाने के बाद पूरे प्रदेश में ऊना जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. यहां मानसून जाने के बाद 8.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि प्रदेश में अक्टूबर महीने में सबसे अधिक है.

बारिश ना होने से किसान मायूस

इन दिनों रवि की फसलों को बोने का समय है. ऐसे में प्रदेश के किसान बारिश ना होने से मायूस हैं. किसान बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों गेहूं, जौ, सरसों, मटर और आलू बोने का समय है लेकिन तेज धूप होने के कारण और बारिश ना होने के कारण खेत सूखे पड़े हैं. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अभी किसानों को बारिश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, दिवाली पर घर आएगी सुख समृद्धि!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.