ETV Bharat / state

धौलपुर में जमकर बरसे बदरा, शहर हुआ पानी -पानी, मकानों में घुसा पानी - Waterlogging in Dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 12:06 PM IST

धौलपुर में मानसून की पहली बारिश ने ही नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. देर रात तक बारिश होने की वजह से शहर पानी-पानी हो गया है.

धौलपुर में जमकर बरसे बदरा
धौलपुर में जमकर बरसे बदरा (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)

धौलपुर. जिले में बुधवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश का दौर रात भर जारी रहा है. लगातार हुई बारिश ने धौलपुर शहर को पानी- पानी कर दिया है. शहर के प्रमुख बाजार तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने तक की नौबत आ गई है. नाले और नालियां बंद होने के कारण नगर परिषद की व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई है. लोगों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. वहीं किसानों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी है.

पिछले एक महीने से जिले में भीषण गर्मी का दौर देखा जा रहा था. बुधवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. बादलों में लुकाछुपी के बाद झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया. बुधवार हुई झमाझम बारिश की वजह से शहर का हरदेव नगर, जगन तिराहा, फददी चौराहा, दशहरा रोड, नगर परिषद मार्ग बरसाती पानी से तालाब के रूप में बदल गए. सड़कों पर घुटनों तक पानी होने की वजह से वाहन चालक और राहगीर खासे परेशान रहे.

पढ़ें: देखें आज कहां भारी बारिश का अलर्ट, भरतपुर संभाग पर मेघ रहे मेहरबान

मकानों में घुसा पानी : नगर परिषद की लापरवाही का नतीजा शहर बासियों को भुगतना पड़ा है. नाले और नालियों की पूर्व में सफाई नहीं होने की वजह से बरसात का गंदा पानी लोगों के मकान में घुस गया. जिससे लोगों के घरेलू सामान का भी नुकसान हुआ है. शहर के लोगों ने बताया अगर नगर परिषद प्रशासन पूर्व में नालों की सफाई करा देता तो जल भराव की नौबत नहीं आती. जल भराव से शहर बासियों में नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ रोष देखा जा रहा है.

किसानों के चेहरों पर खुशी लौटी : झमाझम हुई बारिश काश्तकारों के लिए अमृत बनकर बरसी है. खरीफ फसल की बुवाई का सीजन शुरू हो चुका है. बरसात थमने के बाद बाजार, दलहन, तिलहन, मक्का, ज्वार, ग्वार आदि फसलों की बुवाई का काम शुरू हो जाएगा. उधर मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय होने की बात कह रहा है. आगामी दिनों में और अधिक बरसात का दौर देखा जाएगा.

धौलपुर. जिले में बुधवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश का दौर रात भर जारी रहा है. लगातार हुई बारिश ने धौलपुर शहर को पानी- पानी कर दिया है. शहर के प्रमुख बाजार तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने तक की नौबत आ गई है. नाले और नालियां बंद होने के कारण नगर परिषद की व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई है. लोगों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. वहीं किसानों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी है.

पिछले एक महीने से जिले में भीषण गर्मी का दौर देखा जा रहा था. बुधवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. बादलों में लुकाछुपी के बाद झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया. बुधवार हुई झमाझम बारिश की वजह से शहर का हरदेव नगर, जगन तिराहा, फददी चौराहा, दशहरा रोड, नगर परिषद मार्ग बरसाती पानी से तालाब के रूप में बदल गए. सड़कों पर घुटनों तक पानी होने की वजह से वाहन चालक और राहगीर खासे परेशान रहे.

पढ़ें: देखें आज कहां भारी बारिश का अलर्ट, भरतपुर संभाग पर मेघ रहे मेहरबान

मकानों में घुसा पानी : नगर परिषद की लापरवाही का नतीजा शहर बासियों को भुगतना पड़ा है. नाले और नालियों की पूर्व में सफाई नहीं होने की वजह से बरसात का गंदा पानी लोगों के मकान में घुस गया. जिससे लोगों के घरेलू सामान का भी नुकसान हुआ है. शहर के लोगों ने बताया अगर नगर परिषद प्रशासन पूर्व में नालों की सफाई करा देता तो जल भराव की नौबत नहीं आती. जल भराव से शहर बासियों में नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ रोष देखा जा रहा है.

किसानों के चेहरों पर खुशी लौटी : झमाझम हुई बारिश काश्तकारों के लिए अमृत बनकर बरसी है. खरीफ फसल की बुवाई का सीजन शुरू हो चुका है. बरसात थमने के बाद बाजार, दलहन, तिलहन, मक्का, ज्वार, ग्वार आदि फसलों की बुवाई का काम शुरू हो जाएगा. उधर मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय होने की बात कह रहा है. आगामी दिनों में और अधिक बरसात का दौर देखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.