ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भरा, सड़कों पर लगा जाम - Rain In Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 10:38 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. इसके चलते कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में अभी तेज बारिश की संभावना है.

delhi news
दिल्ली में बारिश (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश लगातार हो रही है. इस कड़ी में रविवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया और जाम लगने की खबरें सामने आ रही है. आज छुट्टी का दिन होने की वजह से सड़कों पर लोग कम थे, जिसकी वजह से लोगों को कम परेशानी हुई. दिल्ली के एमबी रोड पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो गया है.

बदरपुर-मेहरौली सड़क पर भी बारिश के बाद कई जगह जल भराव हुआ, जिससे यातायात प्रभावित होने की खबर सामने आई है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से इस रास्ते से बचने की अपील की है. दिल्ली में जब भी बारिश होती है तब एमबी रोड पर जलभराव हो जाता है. इससे जाम की समस्या हो जाती है. दक्षिण दिल्ली का एमबी रोड एक प्रमुख सड़क है, जो बदरपुर को महरौली से जोड़ता है. जिस पर प्रतिदिन लाखों लोग यातायात करते हैं.

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, वीकेंड पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 15 अगस्त तक रोज बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. इसके अलावा कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली में इस बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. बता दें कि रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जाने की संभावना है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश लगातार हो रही है. इस कड़ी में रविवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया और जाम लगने की खबरें सामने आ रही है. आज छुट्टी का दिन होने की वजह से सड़कों पर लोग कम थे, जिसकी वजह से लोगों को कम परेशानी हुई. दिल्ली के एमबी रोड पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो गया है.

बदरपुर-मेहरौली सड़क पर भी बारिश के बाद कई जगह जल भराव हुआ, जिससे यातायात प्रभावित होने की खबर सामने आई है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से इस रास्ते से बचने की अपील की है. दिल्ली में जब भी बारिश होती है तब एमबी रोड पर जलभराव हो जाता है. इससे जाम की समस्या हो जाती है. दक्षिण दिल्ली का एमबी रोड एक प्रमुख सड़क है, जो बदरपुर को महरौली से जोड़ता है. जिस पर प्रतिदिन लाखों लोग यातायात करते हैं.

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, वीकेंड पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 15 अगस्त तक रोज बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. इसके अलावा कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली में इस बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. बता दें कि रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश से कहीं आफत, कहीं राहत; तिलक नगर में गाड़ियों पर गिरा पेड़

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश के पानी में डूबने का एक और मामला आया सामने, अमन विहार में 10 साल के बच्चे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.