ETV Bharat / state

मानसून की पहली बारिश में ही पानी-पानी हुआ मधेपुरा सदर अस्पताल, कैसे होगा इलाज? - Rain In Madhepura - RAIN IN MADHEPURA

Madhepura Sadar Hospital: बिहार में जब जब बारिश होती है नगर परिषद और निगम की पोल खुल ही जाती है. लाख दावों के बावजूद जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल पाती है. यही हाल बिहार के मधेपुरा नगर परिषद की है. मानसून की पहली बारिश में ही सदर अस्पताल में ऐसा जलजमाव हुआ कि कोने-कोने में पानी घुस गया. देखें तस्वीरें.

बिहार के सरकारी अस्पताल का हाल देखिए
बिहार के सरकारी अस्पताल का हाल देखिए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 8, 2024, 12:18 PM IST

बिहार के सरकारी अस्पताल का हाल देखिए (ETV Bharat)

मधेपुराः सभी लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि बारिश होने से गर्मी से राहत के साथ-साथ किसानों को भी फायदा होता है. लेकिन राहत के साथ साथ समस्या भी झेलनी पड़ती है. इसमें बारिश की नहीं बल्कि नगर परिषद और निगम की गलती है. हर साल मानसून से पहले प्रशासन दावा करता है कि इसबार शहर में जलजमाव से निपटने के लिए पूरी तैयारी है लेकिन ऐसा होता नहीं दिखता है. इसका उदाहरण इस तस्वीर में देखने को मिल जाएगा.

मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव (ETV Bharat)

अस्पताल परिसर जलमग्नः यह तस्वीर किसी स्वीमिंग पुल की नहीं बल्कि मधेपुरा सदर अस्पताल की है जहां हर दिन हजारों मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. नजारा देखने के बाद यही समझ में आता है कि मानसून से पहले नगर परिषद हाथ पे हाथ रखे बैठी रहती है. मानसून की पहली बारिश में ये हाल है तो पता नहीं आगे क्या होने वाला है. 'ऐसा लगता है आगे से मरीज को एंबुलेंस नहीं बल्कि नाव में अस्पताल आना पड़ेगा', ऐसा हम नहीं बल्कि अस्पताल आने वाले मरीज कहते हैं.

मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव (ETV Bharat)

कई वार्डों में घुसा पानीः बता दें कि मधेपुरा में बीते दो दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. बारिश के कारण पूरा सदर अस्पताल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष, प्रसूति वार्ड के साथ जनरल वार्ड में भी पानी प्रवेश कर गया. यही नहीं शिशु वार्ड के गेट तक पानी पहुंच गया है. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पर सकता है. परिसर में पानी घूसने के कारण मरीजों की समस्या बढ़ गयी है.

मधेपुरा सदर अस्पताल के प्रसूता और शिशु वार्ड में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल के प्रसूता और शिशु वार्ड में जलजमाव (ETV Bharat)

पंप के सहारे जल निकासीः जलजमाव के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से पंप के जरिए पानी को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. इस दौरान नगर परिषद की ओर से भी पंप लगवाए गए लेकिन परिसर में इतना ज्यादा पानी जमा है कि इसे निकालने में पूरे दिन लग जाएंगे. इधर रुक-रुककर बारिश होने से जलजमाव बढ़ता जाएगा.

मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव (ETV Bharat)

जलजमाव की समस्याः इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीज के परिजन ने बताया कि बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर में घूटनाभर पानी जम गया है. अभी और बारिश होने वाली है. पहली बारिश में ही यह हाल है तो पता नहीं आगे क्या होगा? लोगों का कहना है कि नगर परिषद कोई काम नहीं करता है. नगर परिषद हर साल जल निकासी का प्लान बनाती है और सदर अस्पताल में हर साल जलजमाव की समस्या होती है.

मधेपुरा सदर अस्पताल में के वार्ड में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल में के वार्ड में जलजमाव (ETV Bharat)

यह भी पढ़ेंः

कैमूर में पहली बारिश में डूबा मोहनिया अनुमंडल अस्पताल, ट्रामा सेंटर सहित कई वार्डों में घुसा गंदे नाले का पानी - Mohania Subdivision Hospital

एक दिन की बारिश में खुली नीतीश सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल, जहानाबाद सदर अस्पताल हुआ पानी-पानी - WATER LOGGING IN JEHANABAD

बारिश ने बिगाड़ी नवादा सदर अस्पताल की सूरत, एक्स रे और दवा काउंटर से लेकर सभी वार्डों तक पहुंचा पानी - Nawada Sadar Hospital

'इस बार बारिश में नहीं डूबेगी राजधानी', पटना नगर निगम ने पुख्ता तैयारियों का किया दावा - PATNA MUNICIPAL CORPORATION

बिहार के सरकारी अस्पताल का हाल देखिए (ETV Bharat)

मधेपुराः सभी लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि बारिश होने से गर्मी से राहत के साथ-साथ किसानों को भी फायदा होता है. लेकिन राहत के साथ साथ समस्या भी झेलनी पड़ती है. इसमें बारिश की नहीं बल्कि नगर परिषद और निगम की गलती है. हर साल मानसून से पहले प्रशासन दावा करता है कि इसबार शहर में जलजमाव से निपटने के लिए पूरी तैयारी है लेकिन ऐसा होता नहीं दिखता है. इसका उदाहरण इस तस्वीर में देखने को मिल जाएगा.

मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव (ETV Bharat)

अस्पताल परिसर जलमग्नः यह तस्वीर किसी स्वीमिंग पुल की नहीं बल्कि मधेपुरा सदर अस्पताल की है जहां हर दिन हजारों मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. नजारा देखने के बाद यही समझ में आता है कि मानसून से पहले नगर परिषद हाथ पे हाथ रखे बैठी रहती है. मानसून की पहली बारिश में ये हाल है तो पता नहीं आगे क्या होने वाला है. 'ऐसा लगता है आगे से मरीज को एंबुलेंस नहीं बल्कि नाव में अस्पताल आना पड़ेगा', ऐसा हम नहीं बल्कि अस्पताल आने वाले मरीज कहते हैं.

मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव (ETV Bharat)

कई वार्डों में घुसा पानीः बता दें कि मधेपुरा में बीते दो दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. बारिश के कारण पूरा सदर अस्पताल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष, प्रसूति वार्ड के साथ जनरल वार्ड में भी पानी प्रवेश कर गया. यही नहीं शिशु वार्ड के गेट तक पानी पहुंच गया है. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पर सकता है. परिसर में पानी घूसने के कारण मरीजों की समस्या बढ़ गयी है.

मधेपुरा सदर अस्पताल के प्रसूता और शिशु वार्ड में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल के प्रसूता और शिशु वार्ड में जलजमाव (ETV Bharat)

पंप के सहारे जल निकासीः जलजमाव के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से पंप के जरिए पानी को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. इस दौरान नगर परिषद की ओर से भी पंप लगवाए गए लेकिन परिसर में इतना ज्यादा पानी जमा है कि इसे निकालने में पूरे दिन लग जाएंगे. इधर रुक-रुककर बारिश होने से जलजमाव बढ़ता जाएगा.

मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल में जलजमाव (ETV Bharat)

जलजमाव की समस्याः इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीज के परिजन ने बताया कि बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर में घूटनाभर पानी जम गया है. अभी और बारिश होने वाली है. पहली बारिश में ही यह हाल है तो पता नहीं आगे क्या होगा? लोगों का कहना है कि नगर परिषद कोई काम नहीं करता है. नगर परिषद हर साल जल निकासी का प्लान बनाती है और सदर अस्पताल में हर साल जलजमाव की समस्या होती है.

मधेपुरा सदर अस्पताल में के वार्ड में जलजमाव
मधेपुरा सदर अस्पताल में के वार्ड में जलजमाव (ETV Bharat)

यह भी पढ़ेंः

कैमूर में पहली बारिश में डूबा मोहनिया अनुमंडल अस्पताल, ट्रामा सेंटर सहित कई वार्डों में घुसा गंदे नाले का पानी - Mohania Subdivision Hospital

एक दिन की बारिश में खुली नीतीश सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल, जहानाबाद सदर अस्पताल हुआ पानी-पानी - WATER LOGGING IN JEHANABAD

बारिश ने बिगाड़ी नवादा सदर अस्पताल की सूरत, एक्स रे और दवा काउंटर से लेकर सभी वार्डों तक पहुंचा पानी - Nawada Sadar Hospital

'इस बार बारिश में नहीं डूबेगी राजधानी', पटना नगर निगम ने पुख्ता तैयारियों का किया दावा - PATNA MUNICIPAL CORPORATION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.