नई दिल्ली: दिल्ली के बादली थाना इलाके के सीरसपुर अंडरपास के जल भराव में करंट आने से दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवाया. मामले की जांच जारी है.
राजधानी दिल्ली में दो दिन पहले झमाझम बारिश हुई थी. इस बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दिलाई लेकिन साथ ही कई तरीके की समस्याएं भी लेकर आई. दिल्ली में सीरसपुर अंडरपास में भी भारी जल भराव देखने को मिला. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अंडरपास से पानी निकल नहीं पाया. इसी बड़ी लापरवाही की भेंट दो बच्चे चढ़ गए और उनकी जान चली गई.
बताया जा रहा है कि सूरजपुर में ही रहने वाले 10 साल के बच्चे को कुछ दोस्त बुला कर ले गए. ये लोग इस अंडरपास के पानी में मस्ती करने के लिए गए थे लेकिन जैसे ही बच्चे पानी में उतरे उन्हें करंट लग गया. जानकारी मिली है कि अंडरपास के एक हिस्से में जहां पानी भरा था वहां करंट था और इस करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: मॉनसून के दौरान वॉटरलॉगिंग से निपटने के नहीं ठोस इंतजाम, PWD ने पंपिंग मशीनों के लिए निकाले टेंडर -
बच्चों को करंट लगने की जानकारी पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में बच्चों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन दोनों ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया.फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: जलभराव के खिलाफ जनता के साथ सड़कों पर उतरे BJP के नेता, शाहदरा चौक को किया जाम