कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में जहां बारिश न होने के चलते किसान और बागवान परेशान हो रहे हैं. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड पर रही है. माइनस में तापमान होने की वजह से क्षेत्र के झरने और नाले जम गए हैं. हालांकि, अभी पहाड़ियों पर बर्फबारी नहीं हुई है. जिससे बर्फबारी देखने की चाह में बाहरी राज्यों से मनाली आए सैलानियों को मायूसी हाथ लग रही है.
लाहौल में बर्फबारी न होने से यहां का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. हालांकि, लाहौल में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके वजह से झरने और नाले जम गए हैं. वही, रोहतांग दर्रा को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है और ब्लैक की के खतरे को देखते हुए मनाली-लेह सड़क मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
ऐसे में सैलानी अटल टनल से होते हुए सीसू और कोकसर का रुख कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड के चलते लाहौल में अब नाले भी जम रहे और सैलानी नालों के आसपास ही मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर आने वाले दिनों में बर्फबारी ना हुई तो इससे मनाली वालों के पर्यटन कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ेगा.
लाहौल घाटी में एक दिसंबर को कोकसर की ओर से सामान्य वाहनों को कोकसर से 5 किलोमीटर दूर ग्रांफू तक दोपहर एक बजे तक भेजा था. लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी होने के बाद कोकसर पुलिस ने रामथांग नाले के पास अस्थायी बैरियर लगाकर वाहनों को आगे जाने से रोका जा रहा हैं. जिसकी वजह से मनाली से लाहौल घूमने आए सैकड़ों पर्यटक कोकसर में ही घूमने के लिए मजबूर हो गए है. बाहरी राज्यों से आए सैलानी रामथांग नाला में ठोस बर्फ में तब्दील हो चुके पानी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
लाहौल घाटी के पर्यटन कारोबारी रतन कटोच, तेंजिन और दिनेश ने कहा, "कोकसर से आगे काजा सड़क पर ब्लैक आइस जम रही है और यहां पर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी खतरा बन रहा है. ऐसे में लाहौल घूमने आ रहे सैलानी कोकसर के आसपास के इलाकों में घूम रहे हैं. लेकिन बर्फबारी न होने के चलते अधिकतर सैलानी मायूस हो रहे हैं".
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने कहा,"ब्लैक आइस के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. सैलानी और स्थानीय लोग प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार ही सफर करें".
ये भी पढ़ें: फ्रेंडशिप पीक: लापता आशुतोष की तलाश में गई टीम की दाल-रोटी जमी, सर्च ऑपरेशन में आ रही परेशानी