जैसलमेर. जिले के भणियाणा कस्बे से जोधपुर जाने वाली सड़क पर मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ, जब युवक बाइक से जा रहा था और आगे चल रहे ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे वह ट्रैक्टर से जा टकराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भणियाणा पुलिस के अनुसार पदरोड़ा निवासी 32 वर्षीय देवीलाल पुत्र मगाराम नाई की इस हादसे में मौत हो गई.मृतक देवीलाल जलदाय विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत था. मंगलवार देर शाम डूंगरे की डिग्गी से पदरोड़ा जाने वाली जलदाय विभाग की पाइपलाइन को चेक करने के लिए निकला था.
इसे भी पढ़ें: झुंझुनू में दर्दनाक सड़क हादसा, टेम्पो पलटने से 25 जख्मी, एक की मौत
इस दौरान जोधपुर जाने वाली सड़क पर आगे चल रहे ट्रैक्टर के चालक इन्द्रानगर निवासी हकीम खां पुत्र मुरीदखां ने अचानक ब्रैक लगा दिए, जिससे मोटर साइकिल पीछे से टकरा गई और देवीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया.उसके परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों के आने से पहले ही ग्रामीणों ने उसे भणियाणा के राजकीय अस्पताल पहुंचा दिया. यहां से उसे जोधपुर रैफर किया गया. बीती रात उपचार के दौरान जोधपुर में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के चचेरे भाई अचलाराम पुत्र सोनाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.