ETV Bharat / state

पाकुड़ रेलवे स्टेशन में पानी के लिए मचा हाहाकार, पानी के अभाव में रेल यात्री और रेलकर्मी परेशान - Water Problem In Pakur - WATER PROBLEM IN PAKUR

Water crisis in Pakur station. पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर इन दिनों रेल यात्रियों को पेयजल नहीं मिल रहा है. फिल्टर प्लांट में आई तकनीकी खराबी के कारण रेलवे स्टेशन सहित रेल कॉलोनी में पानी की सप्लाई बंद है.

Water Problem In Pakur Railway Station
पाकुड़ रेलवे स्टेशन (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 4:30 PM IST

पाकुड़ रेलवे स्टेशन में पानी की समस्या पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता टिंकू दत्ता (वीडियो-ईटीवी भारत)

पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित पाकुड़ रेलवे स्टेशन में इन दिनों पेयजल के लिए रेल यात्री सहित रेल कर्माचारी परेशान हैं. पेयजल के अभाव में रेल यात्रियों को को काफी समस्या हो रही है. यात्रियों को बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है. वहीं पाकड़ रेलवे स्टेशन में पानी की समस्या के कारण यात्रियों को शौचालय जाने में भी परेशानी हो रही है. इस कारण रेल यात्रियों में रेल अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.

फिल्टर प्लांट के मोटर में खराबी और जलस्तर नीचे जाने से गहराया जलसंकट

वहीं पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर ने बनाये गए वाटर फिल्टर प्लांट के कर्मियों का कहना है कि कुछ मोटर खराब हो गया है तो कुछ में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. रेल कर्मियों के मुताबिक यहां डीप बोरिंग की आवश्यता है. डीप बोरिंग होने के बाद पानी की समस्या दूर हो जाएगी.

रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई है समस्या की सूचना

इधर, इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि बीते दो दिनों से पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. इसके लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है. वरीय अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है.

पाकुड़ रेलवे के अधिकारी को ध्यान देने की जरूरतः हिसाबी राय

वहीं पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि भीषण गर्मी में पाकुड़ रेलवे स्टेशन में पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. इस पर रेलवे को विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या जल्द दूर हो इसके लिए रेलवे के वरिय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.

रेलवे क्वार्टर में भी पानी की सप्लाई बंद

बता दें कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन में ही नहीं, बल्कि रेलवे के कर्मियों और अधिकारियों के सरकारी आवास में भी पानी की समस्या बढ़ गई है . इस कारण रेल कर्मियों और अधिकारियों के परिजन भी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ में बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, घंटों अवरुद्ध रहा सड़क पर आवागमन - Villagers Protest In Pakur

Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ पाकुड़, नई सुविधाएं होंगी बहाल

आरपीएफ ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान, लोगों से नियम पालन करने की अपील

पाकुड़ रेलवे स्टेशन में पानी की समस्या पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता टिंकू दत्ता (वीडियो-ईटीवी भारत)

पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित पाकुड़ रेलवे स्टेशन में इन दिनों पेयजल के लिए रेल यात्री सहित रेल कर्माचारी परेशान हैं. पेयजल के अभाव में रेल यात्रियों को को काफी समस्या हो रही है. यात्रियों को बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है. वहीं पाकड़ रेलवे स्टेशन में पानी की समस्या के कारण यात्रियों को शौचालय जाने में भी परेशानी हो रही है. इस कारण रेल यात्रियों में रेल अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.

फिल्टर प्लांट के मोटर में खराबी और जलस्तर नीचे जाने से गहराया जलसंकट

वहीं पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर ने बनाये गए वाटर फिल्टर प्लांट के कर्मियों का कहना है कि कुछ मोटर खराब हो गया है तो कुछ में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. रेल कर्मियों के मुताबिक यहां डीप बोरिंग की आवश्यता है. डीप बोरिंग होने के बाद पानी की समस्या दूर हो जाएगी.

रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई है समस्या की सूचना

इधर, इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि बीते दो दिनों से पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. इसके लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है. वरीय अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है.

पाकुड़ रेलवे के अधिकारी को ध्यान देने की जरूरतः हिसाबी राय

वहीं पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि भीषण गर्मी में पाकुड़ रेलवे स्टेशन में पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. इस पर रेलवे को विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या जल्द दूर हो इसके लिए रेलवे के वरिय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.

रेलवे क्वार्टर में भी पानी की सप्लाई बंद

बता दें कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन में ही नहीं, बल्कि रेलवे के कर्मियों और अधिकारियों के सरकारी आवास में भी पानी की समस्या बढ़ गई है . इस कारण रेल कर्मियों और अधिकारियों के परिजन भी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ में बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, घंटों अवरुद्ध रहा सड़क पर आवागमन - Villagers Protest In Pakur

Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ पाकुड़, नई सुविधाएं होंगी बहाल

आरपीएफ ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान, लोगों से नियम पालन करने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.