कुचामन सिटी. डीडवाना कुचामन जिले के नावां क्षेत्र में हुई जबरदस्त बारीश से हर तरफ रास्तों में पानी ही पानी एकत्रित हो गया. खाखड़की ग्राम के डारा की ढाणी के पास मुख्य सड़क मार्ग पर काफी दूरी तक स्विमिंग पुल की तरह बारिश का पानी एकत्रित हो गया, जिसके कारण ग्रामीणों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई.
ग्राम के प्रभुराम बुगालिया ने बताया कि इससे पहले भी बारिश में यहां ऐसे ही ताल तलैया भर गए थे, जिसको लेकर स्थानीय प्रसाशन को अवगत करवाया था, लेकिन किसी प्रकार की यहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करवाई गई. अब हालात यह हैं कि स्कूल में जाने वाले बच्चों के लिए यह पानी से भरा रास्ता भय उतपन्न कर रहा है. खाखड़की से नावां की तरफ आने वाले इस सड़क मार्ग पर भरे हुए पानी के कारण ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया. ग्रामीणों को जरूरत के सामान की पूर्ति के लिए नावां शहर में आना होता है जो अब उनका सड़क पर भरे पानी के कारण सम्पर्क टूट गया.
पढ़ें. मूसलाधार बारिश से कॉलोनी हुई जलमग्न, घरों और दुकानों में घुसा पानी - Rain in kuchaman city
आरोप है कि इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित स्थानीय प्रसाशन को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. राज्य सरकार की ओर से बाढ़ नियंत्रण और जल भराव होने वाले स्थानों पर सुरक्षा इंतजामात करने के सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दे रखे हैं, लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा. सड़क पर जल भराव के कारण डारा की ढाणी के वाशिंदों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है, जिसके कारण इस ढाणी के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. बारिश के साथ ही भीषण गर्मी का भी दौर चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रसाशन की ओर से जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया गया और इस विकट समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी.