ETV Bharat / state

राजाखेड़ा क्षेत्र में नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन की चेतावनी को लोग कर रहे अनदेखी - increased Water level of Parvati - INCREASED WATER LEVEL OF PARVATI

इन दिनों पार्वती नदी अपने उफान पर चल रही है. ऐसे में राजाखेड़ा क्षेत्र से होकर गुजर रही नदी में भी पानी की जोरदार आवक हुई है. ऐसे में नादोली रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसमें लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर सुबह-शाम पानी में गोता लगा रहे हैं.

Sheet of water on Nadoli slide
नादोली रपट पर पानी की चादर (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 1:11 PM IST

नादोली रपट पर पानी की चादर (VIDEO : ETV BHARAT)

राजाखेड़ा(धौलपुर). करौली क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के बाद पार्वती बांध में से पानी छोड़े जाने के कारण इन दिनों पार्वती नदी अपने उफान पर चल रही है, ऐसे में राजाखेड़ा क्षेत्र से होकर गुजर रही नदी में भी पानी की जोरदार आवक हुई है. राजाखेड़ा के नादोली गांव की रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसमें लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर सुबह-शाम पानी में गोता लगा रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार चेतावनी देकर नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन ग्रामीण प्रशासन की चेतावनी को अनदेखा कर लगातार पानी में अठखेलियां कर रहे हैं.

नादोली रपट पर चल रही करीब 3 फीट पानी की चादर : शनिवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे के करीब राजाखेड़ा के नादोली रपट पर करीब 3 फीट पानी की चादर चल रही है. ऐसे में रपट के दूसरी ओर बसे गांव गन्हैदी, अजीतापुरा, बीच का पुरा, सबलापुरा, गन्हैदी का घेर आदि गांव के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है.

लगातार हफ्ते भर से अधिक समय से उफान पर चल रही नदी : धौलपुर के डांग और करौली क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद पार्वती बांध में से पानी छोड़े जाने के कारण विगत करीब हफ्ते भर से अधिक समय से पार्वती नदी अपने उफान पर चल रही है. जिससे राजाखेड़ा क्षेत्र में सूखी पड़ी नदी में भी पानी की भारी आवक हुई है, ऐसे में नदी की रपटों पर भी तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है.

इसे भी पढ़ें : पार्वती बांध के फिर खोले चार गेट, कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक, 50 गांवों में बाढ़ का संकट - Four gates of Parvati dam opened

शनिवार सुबह मौके पर नहीं दिखा कोई कर्मचारी : पार्वती नदी में पानी छोड़े जाने के बाद रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है. ऐसे में ग्रामीण नदी में नहाने के लिए गोता लगा रहे हैं. जिनकी रोक-टोक करने के लिए कोई भी कर्मचारी मौके पर तैनात नहीं है, जिससे कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है.

2 दिन पहले नदी में डूबने से हुई थी युवक की मौत : पार्वती नदी में करीब 2 साल बाद पानी की आवक होने के कारण कई युवा नदी में जाकर दिनभर पानी की तेज लहरों के बीच अठखेलिया कर रहे हैं. 2 दिन पहले भी गुरुवार को राजाखेड़ा के उतंगन नदी के समीप बसे भगतों का पुरा गांव निवासी एक 19 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना से भी ग्रामीण कोई सबक नहीं ले रहे हैं.

नादोली रपट पर पानी की चादर (VIDEO : ETV BHARAT)

राजाखेड़ा(धौलपुर). करौली क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के बाद पार्वती बांध में से पानी छोड़े जाने के कारण इन दिनों पार्वती नदी अपने उफान पर चल रही है, ऐसे में राजाखेड़ा क्षेत्र से होकर गुजर रही नदी में भी पानी की जोरदार आवक हुई है. राजाखेड़ा के नादोली गांव की रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसमें लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर सुबह-शाम पानी में गोता लगा रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार चेतावनी देकर नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन ग्रामीण प्रशासन की चेतावनी को अनदेखा कर लगातार पानी में अठखेलियां कर रहे हैं.

नादोली रपट पर चल रही करीब 3 फीट पानी की चादर : शनिवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे के करीब राजाखेड़ा के नादोली रपट पर करीब 3 फीट पानी की चादर चल रही है. ऐसे में रपट के दूसरी ओर बसे गांव गन्हैदी, अजीतापुरा, बीच का पुरा, सबलापुरा, गन्हैदी का घेर आदि गांव के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है.

लगातार हफ्ते भर से अधिक समय से उफान पर चल रही नदी : धौलपुर के डांग और करौली क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद पार्वती बांध में से पानी छोड़े जाने के कारण विगत करीब हफ्ते भर से अधिक समय से पार्वती नदी अपने उफान पर चल रही है. जिससे राजाखेड़ा क्षेत्र में सूखी पड़ी नदी में भी पानी की भारी आवक हुई है, ऐसे में नदी की रपटों पर भी तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है.

इसे भी पढ़ें : पार्वती बांध के फिर खोले चार गेट, कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक, 50 गांवों में बाढ़ का संकट - Four gates of Parvati dam opened

शनिवार सुबह मौके पर नहीं दिखा कोई कर्मचारी : पार्वती नदी में पानी छोड़े जाने के बाद रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है. ऐसे में ग्रामीण नदी में नहाने के लिए गोता लगा रहे हैं. जिनकी रोक-टोक करने के लिए कोई भी कर्मचारी मौके पर तैनात नहीं है, जिससे कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है.

2 दिन पहले नदी में डूबने से हुई थी युवक की मौत : पार्वती नदी में करीब 2 साल बाद पानी की आवक होने के कारण कई युवा नदी में जाकर दिनभर पानी की तेज लहरों के बीच अठखेलिया कर रहे हैं. 2 दिन पहले भी गुरुवार को राजाखेड़ा के उतंगन नदी के समीप बसे भगतों का पुरा गांव निवासी एक 19 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना से भी ग्रामीण कोई सबक नहीं ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.