अलवर. जिले में गिरते भूजल स्तर के कारण आमजन अब पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसने लगे हैं. पानी की किल्लत होने के चलते शहर वासियों ने कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन पानी आज तक नहीं मिला. इससे आमजन में आक्रोश दिखाई दे रहा है. शहर में लोग पानी को लेकर रोड जाम व विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार दोपहर अलवर शहर के घोड़ाफेर सर्किल पर स्थानीय निवासियों ने अपनी को लेकर जाम लगा दिया. इसके चलते यातायात प्रभावित हुआ.
घोड़ाफेर के स्थानीय निवासी त्रिलोक चौहान ने बताया कि इस क्षेत्र में पानी की समस्या जबरदस्त चल रही है. इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अधिकारियों की ओर से हमें सिर्फ झूठा आश्वासन मिल रहा है. हमारे क्षेत्र की राइजिंग लाइन में आने वाला पानी भी गंदा आ रहा है, जिसे पीने से लोग बीमार हो सकते हैं. त्रिलोक ने बताया कि हमारे क्षेत्र में किया गया बोरिंग पिछले एक माह से खराब पड़ा है. लोगों ने कहा कि मौके पर जब तक जलदाय विभाग का कोई अधिकारी आकर बात नहीं करता, तब तक यह जाम नहीं खुलेगा.
पढ़ें: अलवर में फिर गहराया जल संकट, लोगों ने पंप हाउस पहुंचकर जताया विरोध, दी ये चेतावनी
वार्ड संख्या 27 की स्थानीय निवासी महिला सुगना ने कहा कि वार्ड के निवासी पानी के चलते काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस बात को नहीं समझते. हमारी ओर से पानी की किल्लत के बारे में व क्षेत्र में कई बार बोरिंग खराब होने की बात भी कही गई, लेकिन दोनों में से किसी भी बात का निदान नहीं हुआ. जलदाय विभाग द्वारा पानी की राइजिंग लाइन जोड़ी गई, उसमें गंदा पानी आ रहा है. यह किसी काम का नहीं. आधे से ज्यादा समय परिवार के लोगों का पानी लाने में निकल जाता है. बाहर से पानी लेकर आते हैं, जिससे घर का काम चलता है. महिला ने कहा कि पहले भी अधिकारियों से मिले हैं, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई. आज हमारे स्थानीय लोगों की ओर से जाम लगाया गया है. अब मौके पर आकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को हमारी बात सुननी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जल संकट गहराया, हिमाचल प्रदेश ने कहा- हमारे पास अतिरिक्त पानी नहीं
जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने की बातचीत: मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया. जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि उनके क्षेत्र में जहां पानी नहीं आ रहा, वहां टैंकर सप्लाई की जाएगी और जल्द ही बोरिंग की समस्या का भी निदान किया जाएगा.