ETV Bharat / state

शानदार नजारा : बारिश में जमकर झूमा राज्य पक्षी गोडावण - Great Indian Bustard dance

Dancing Bird in Jaisalmer, जैसलमेर में बारिश के मौसम में धोलिया गांव के पास जंगल में राज्य पक्षी गोडावण सुहावने मौसम में नृत्य करता हुआ नजर आया. यह दृश्य पर्यावरण प्रेमियों के कैमरे में कैद हुई हैं.

राज्य पक्षी गोडावण का दुर्लभ वीडियो
राज्य पक्षी गोडावण का दुर्लभ वीडियो (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 5:10 PM IST

नृत्य करता नजर आया राज्य पक्षी गोडावण (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर. स्वर्णनगरी में बीते दिन हुई बरसात से एक तरफ जहां मौसम में ठंडक घुलने से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ इस सुहावने मौसम में जंगलों में कई नजारे देखने को मिल रहे हैं. विलुप्ति की कगार पर पहुंचे राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावण को लेकर सुखद खबरें सामने आई हैं. इन दिनों बारिश के मौसम में पर्यावरण प्रेमियों के कैमरे में राज्य पक्षी गोडावण की अलग ही तस्वीर नजर आई है. जैसलमेर जिले के धोलिया गांव के पास जंगल में राज्य पक्षी गोडावण सुहावने मौसम में नृत्य करता हुआ नजर आया है.

बता दें कि आमतौर पर बारिश का मौसम राज्य पक्षी गोडावण के लिए प्रजनन का समय होता है. इस समय मादा गोडावण को रिझाने के लिए नर गोडावण नृत्य करते हैं. डीएनपी अधिकारी बताते हैं कि गोडावण का प्रजनन काल अप्रैल से लेकर सितंबर तक का होता है. यह समय गोडावण का प्रजनन के लिए सबसे अच्छा वक्त माना जाता है. मादा गोडावण जब अंडा देती है, तो वह खुद उसे सुरक्षा प्रदान करती है.

इसे भी पढ़ें-भीषण गर्मी में राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्यपक्षी गोडावण की संख्या में इजाफा के संकेत - Wildlife Census

शर्मीले किस्म के होते हैं गोडावण : गोडावण की ऐसी तस्वीरें काफी दुर्लभ होती हैं, क्योंकि वह शर्मीले किस्म का पक्षी है. यह मानवीय दखल के बीच रहना कम पसंद करते हैं. पिछले कुछ सालों में इनकी प्रजनन दर बढ़ी है, जो एक सुखद संकेत है कि आने वाले बारिश के मौसम के बाद बड़ी संख्या में मादा गोडावण प्रजनन कर सकती हैं.

नृत्य करता नजर आया राज्य पक्षी गोडावण (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर. स्वर्णनगरी में बीते दिन हुई बरसात से एक तरफ जहां मौसम में ठंडक घुलने से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ इस सुहावने मौसम में जंगलों में कई नजारे देखने को मिल रहे हैं. विलुप्ति की कगार पर पहुंचे राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावण को लेकर सुखद खबरें सामने आई हैं. इन दिनों बारिश के मौसम में पर्यावरण प्रेमियों के कैमरे में राज्य पक्षी गोडावण की अलग ही तस्वीर नजर आई है. जैसलमेर जिले के धोलिया गांव के पास जंगल में राज्य पक्षी गोडावण सुहावने मौसम में नृत्य करता हुआ नजर आया है.

बता दें कि आमतौर पर बारिश का मौसम राज्य पक्षी गोडावण के लिए प्रजनन का समय होता है. इस समय मादा गोडावण को रिझाने के लिए नर गोडावण नृत्य करते हैं. डीएनपी अधिकारी बताते हैं कि गोडावण का प्रजनन काल अप्रैल से लेकर सितंबर तक का होता है. यह समय गोडावण का प्रजनन के लिए सबसे अच्छा वक्त माना जाता है. मादा गोडावण जब अंडा देती है, तो वह खुद उसे सुरक्षा प्रदान करती है.

इसे भी पढ़ें-भीषण गर्मी में राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्यपक्षी गोडावण की संख्या में इजाफा के संकेत - Wildlife Census

शर्मीले किस्म के होते हैं गोडावण : गोडावण की ऐसी तस्वीरें काफी दुर्लभ होती हैं, क्योंकि वह शर्मीले किस्म का पक्षी है. यह मानवीय दखल के बीच रहना कम पसंद करते हैं. पिछले कुछ सालों में इनकी प्रजनन दर बढ़ी है, जो एक सुखद संकेत है कि आने वाले बारिश के मौसम के बाद बड़ी संख्या में मादा गोडावण प्रजनन कर सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.