पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इमारते शरिया में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक से पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने इमारते शरिया के अहमद वली फैसल रहमानी से मुलाकात की. इमारते शरिया में राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा का जमकर स्वागत किया गया. इस मौके पर इमारते शरिया के अधिकारी भी मौजूद रहे.
सांसद के पास दर्ज करायी आपत्तिः बन्द कमरे में लगभग आधे घंटे तक बैठक हुई. इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया. बैठक के बाद बाहर निकलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर कुछ बिंदुओं पर आपत्ति है. उस पर चर्चा की गयी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून केंद्र का मामला है. इसमें बिहार सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि वक्फ संशोधन कानून में बीच का रास्ता निकाला जा सकता है.
"वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन के संदर्भ में (इमारते शरिया से) मुझको एक मेमोरेंडम मिला है. कहां-कहां किस किस प्वाइंट पर ऑब्जेक्शन है, जो नहीं होना चाहिए इसकी जानकारी उनलोगों ने दी है. मेमोरेंडम का ठीक से स्टडी करेंगे. जो भी आवश्यक स्टेप होगा उठाएंगे."- उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सदस्य
राजद पर साधा निशानाः बिहार में इन दिनों वीडियो वॉर चल रहा है. शुक्रवार को जगदानंद सिंह ने एक वीडियो जारी कर जदयू पर हमला किया था तो जेडीयू ने आज दो वीडियो जारी कर उसका जवाब दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने इसे फालतू बताया. उन्होंने कहा कि जब कोई साथ में होता है तो उसकी बात करेगा ही. इसके साथ ही उन्होंने राजद को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी के आने के कारण राजद को 2015 में कोरामीन मिली. राजद का अस्तित्व समाप्त हो जाता.
इसे भी पढ़ेंः
- 'किसी भी कीमत पर संसद से पारित नहीं होने देंगे, अफसोस है कि नीतीश वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के समर्थन में हैं' - Tejashwi Yadav
- 'राजद ने MY समीकरण से सिर्फ अल्पसंख्यकों को ठगा और समाज को बांटा है'- पटना में बोले, मंत्री जमा खान - Minister Jama Khan
- इमारत-ए-शरिया में वक्फ कानून संशोधन पर बैठक: पप्पू यादव का केंद्र पर निशाना, मुस्लिम विरोधी होने का आरोप - Waqf Amendment Bill 2024