नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप पार्टी के द्वारा जेल का जवाब वोट से अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत आम आदमी पार्टी चुनाव कैंपेन में जोर-शोर से जुटी हुई .जेल का जवाब वोट से अभियान के तहत आज रविवार 28 अप्रैल को दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में आम आदमी पार्टी के द्वारा वॉक फॉर केजरीवाल का आयोजन किया गया जिसका नाम 'वॉक फॉर केजरीवाल' रखा गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अतिशी, सौरभ भारद्वाज नई दिल्ली जिले से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती और दक्षिण दिल्ली से प्रत्याशी सहीराम पहलवान मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता जेल का जवाब वोट से अभियान की टी शर्ट पहनकर दिखे हाथों में तख्ती पर लिखा जेल का जवाब वोट से स्लोगन के साथ कार्यकर्ताओं ने वाकथोन में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें : भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए AAP का BJP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया
इधर आम आदमी पार्टी को विजयी बनाने के लिए अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मैदान में उतर चुकी है और लोगों से अपने हित में मतदान करने की अपील कर रही है.
ये भी पढ़ें : सबूत नष्ट करने के ईडी के दावे 'निराधार', गिरफ्तारी 'राजनीति से प्रेरित': केजरीवाल