डीडवाना. नागौर लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान हुआ. पहले दिन जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया.
प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, लेकिन उससे पहले ही पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बुधवार को डीडवाना की रिजर्व पुलिस लाइन में पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ, जिसमें पुलिस लाइन में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने वोट डाले. डीडवाना जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने बताया कि आम चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करवाया जाता है. इसी प्रक्रिया के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में फैसिलेशन सेंटर बनाया गया. इसमें 368 पुलिसकर्मियों को पोस्टल बैलेट जारी किए गए.
पढ़ें: शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन विभाग चलाएगा 'आओ बूथ चलें अभियान'
नागौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों ने मतदाता के रूप में अपना मतदान किया. इस दौरान दो बूथ बनाए गए, जिन पर बारी-बारी से पुलिसकर्मियों ने आकर मतदान किया. मतदान के बाद इन वोटों की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्मिकों, अधिकृत मीडियाकर्मी, दूध आपूर्ति सेवा में लगे कार्मिकों की कार्य की प्रकृति को देखते हुए पहली बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र की सुविधा दी जा रही है.