भागलपुर: बिहार में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर भागलपुर में लगातार वोटिंग जारी है. वहीं दोपहर के 12 से 2 बजे के बीच वोटिंग परसेंटेज में कमी आने की बात सामने आ रही है. मतदान केंद्र पर वोटरों ने कहा कि अभी दोपहर का समय है, कम से कम एक घंटे तक वोटरों की संख्या घटेगी. चिलचिराती धूप की वजह से भी कुछ मतदाता केंद्र पर आने से परहेज कर रहे हैं.
प्रशासन की व्यवस्था से वोटर नाराज: वहीं कुछ वोटर गजाधर भगत कॉलेज पोलिंग बूथ पर तैनात आरपीएसएफ सुरक्षाकर्मी और जिला प्रशासन की व्यवस्था को लेकर नाराज दिखें. उनका कहना है कि पोलिंग बूथ पर पानी पीने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. कहीं-कहीं पोलिंग बूथ पर टेंट की भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही बैठने को लेकर खास इंतजाम है.
शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान: द्वितीय चरण मतदान को लेकर आज सुबह 7:00 से वोटिंग शुरू हो गई थी. लोगों में मतदान करने के प्रति जागरूकता दिखाई और सुबह-सुबह वोट डालने के लिए अपने मतदान केंद्र पर पहुंचते नजर आए. जिले में कुछ जगह को छोड़कर भागलपुर में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, वहीं कुछ स्थानों पर पीने के पानी एवं टेंट की व्यवस्था को लेकर लोगों में मायूसी छाई हुई है.
बनाए गए 7 महिला मतदान केंद्र: मतदाताओं का कहना है कि सरकारी पैसों को गलत उपयोग हो रहा है. जहां एक तरफ सरकार वोटिंग परसेंट बढ़ाने को लेकर बात करती है तो वहीं अधिकारियों द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. बता दें कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 7, पीडब्लूडी मतदान केंद्र की संख्या 7, महिला मतदान केंद्र की संख्या 7 और यूथ के लिए एक अलग से मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं जिले में कई पोलिंग बूथ पर वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद वोटर स्लिप प्राप्त नहीं होने के कारण मतदाता कुछ नाराज भी दिख रहे हैं.