ETV Bharat / state

भागलपुर में 51 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान, चिलचिलाती धूप में भी वोटरों का उत्साह बना रहा - VOTING IN BHAGALPUR - VOTING IN BHAGALPUR

Bhagalpur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गयी. भागलपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 51 प्रतिशत वोट डाले गये. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा और जेडीयू के निवर्तमान सांसद अजय कुमार मंडल के बीच कांटे की टक्कर है. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग
भागलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 7:12 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो गयी. शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण में भागलपुर के 51 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरु हो गयी थी. इस दौरान कहीं से भी हिंसक घटना की सूचना नहीं है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी. दोपहर में तेज धूप के कारण भीड़ कम दिखी. दोपहर बाद एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले.

अश्विनी चौबे और अभिनेत्री नेहा शर्मा ने किया मतदानः राजनीतिक जानकारों के मुताबिक भागलपुर में एनडीए के जदयू प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों में कांटे की टक्कर है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी अपने बूथ पर मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, उनकी पत्नी और बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा ने मतदान किया. सुल्तानगंज प्रखंड और कहलगांव प्रखंड के एक-एक गांव में लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट बहिष्कार करने की सूचना है.

पिछले लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशतः लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में वोटिंग प्रतिशत कम होने से दूसरे फेज में चुनौती बढ़ गई है. अब देखना है कि दूसरे फेज में वोटिंग प्रतिशत कहां तक पहुंचती है. भागलपुर लोकसभा की बात करें तो 2019 में 58.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. 2009 में 43.89 प्रतिशत जबकि 2014 में 57.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था.

पिछले लोकसभा में JDU को मौका मिलाः इस सीट पर 1957 से 1977 तक कांग्रेस सांसद का कब्जा रहा है. 1977 में इस सीट पर बीजेपी से सांसद बने थे लेकिन 1980 से 189 तक इस सीट पर फिर से कांग्रेस का कब्जा हो गया. 1998 में फिर से बीजेपी से सांसद बने. 2004 में सुशील कुमार मोदी यहां से सांसद चुने गये. 2009 में सैयह शाहनवाज हुसैन में RJD प्रत्याशी शकुनी चौधरी को हराया था. 2014 में यहां से राजद के शैलेश कुमार सांसद बने. 2019 में पहली बार जदयू से अजय मंडल ने जीत हासिल की.

भागलपुर में वोटरों की संख्याः भागलपुर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 30 हजार 678 है. पुरुष वोटर्स की बात करें तो इसकी संख्या 12 लाख 7 हजार 575 और महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 22 हजार 971 है. भागलपुर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2244 है. सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः वोटिंग प्रतिशत में गिरावट ने सभी दलों की बढ़ाई चिंता, कम मत प्रतिशत से किसको फायदा ? - lok sabha election 2024

भागलपुर: बिहार के भागलपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो गयी. शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण में भागलपुर के 51 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरु हो गयी थी. इस दौरान कहीं से भी हिंसक घटना की सूचना नहीं है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी. दोपहर में तेज धूप के कारण भीड़ कम दिखी. दोपहर बाद एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले.

अश्विनी चौबे और अभिनेत्री नेहा शर्मा ने किया मतदानः राजनीतिक जानकारों के मुताबिक भागलपुर में एनडीए के जदयू प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों में कांटे की टक्कर है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी अपने बूथ पर मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, उनकी पत्नी और बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा ने मतदान किया. सुल्तानगंज प्रखंड और कहलगांव प्रखंड के एक-एक गांव में लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट बहिष्कार करने की सूचना है.

पिछले लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशतः लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में वोटिंग प्रतिशत कम होने से दूसरे फेज में चुनौती बढ़ गई है. अब देखना है कि दूसरे फेज में वोटिंग प्रतिशत कहां तक पहुंचती है. भागलपुर लोकसभा की बात करें तो 2019 में 58.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. 2009 में 43.89 प्रतिशत जबकि 2014 में 57.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था.

पिछले लोकसभा में JDU को मौका मिलाः इस सीट पर 1957 से 1977 तक कांग्रेस सांसद का कब्जा रहा है. 1977 में इस सीट पर बीजेपी से सांसद बने थे लेकिन 1980 से 189 तक इस सीट पर फिर से कांग्रेस का कब्जा हो गया. 1998 में फिर से बीजेपी से सांसद बने. 2004 में सुशील कुमार मोदी यहां से सांसद चुने गये. 2009 में सैयह शाहनवाज हुसैन में RJD प्रत्याशी शकुनी चौधरी को हराया था. 2014 में यहां से राजद के शैलेश कुमार सांसद बने. 2019 में पहली बार जदयू से अजय मंडल ने जीत हासिल की.

भागलपुर में वोटरों की संख्याः भागलपुर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 30 हजार 678 है. पुरुष वोटर्स की बात करें तो इसकी संख्या 12 लाख 7 हजार 575 और महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 22 हजार 971 है. भागलपुर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2244 है. सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः वोटिंग प्रतिशत में गिरावट ने सभी दलों की बढ़ाई चिंता, कम मत प्रतिशत से किसको फायदा ? - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 26, 2024, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.