ETV Bharat / state

'सड़क नहीं तो वोट नहीं', भागलपुर के मनिहारी में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान - Election Boycott - ELECTION BOYCOTT

VOTING IN BHAGALPUR: भागलपुर जिले के मतदाता केंद्र संख्या 192 पर जनता ने वोट बहिष्कार कर अपना आक्रोश प्रकट किया है. मनिहारी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यहां सड़क नहीं है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानी होती है. अगर उन्हें डीएम से आश्वासन नहीं मिलता है तो वह वोट नहीं देंगे.

भागलपुर में वोट बहिष्कार
भागलपुर में वोट बहिष्कार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 12:50 PM IST

देखें वीडियो

भागलपुर: बिहार की 5 सीटों पर मतदान को लेकर बनाए गए बूथों पर जनता सुबह 7 बजे से ही वोट कर रही है. वहीं भागलपुर जिले में पड़ने वाले बांका लोकसभा क्षेत्र के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनिहारी गांव के बूथ संख्या 192 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने गांव में पीसीसी सडक नहीं होने के कारण वोट बहिष्कार करते हुए सड़क बनाने की मांग की है.

सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में वोट बहिष्कार: मनिहारी गांव की जनता का कहना है कि अगर जिला पदाधिकारी से उन्हें पीसीसी सड़क बनाने का आश्वासन मिलता है, तभी वह वोट देंगे. बता दें यहां कुल मतदाता की संख्या 1108 है. लेकिन गांव में सड़क नहीं होने से सभी नाराज हैं. इसी नाराजगी के कारण अब तक एक भी मतदाता केंद्र संख्या 192 पर वोट देने नहीं पहुंचा.

जनता ने किया वोट बहिष्कार
जनता ने किया वोट बहिष्कार

'गांव में प्रचार के लिए नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि': आक्रोशित गांव वालों ने बताया कि 'इस बार चुनाव में प्रचार करने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि मनिहारी गांव नहीं आए. अगर वह हमारे गांव में आते, तो उनकी लग्जरी गाड़ी का काफिला खराब रास्तों में फंस सकता था, जिस वजह से हवा हवाई प्रचार ही सामने रहा.'

मतदाताओं ने बताई परेशानी: ग्रामीणों का कहना है कि यहां से जो भी विधायक या सांसद बनता है, वह सड़क की समस्या का समाधान नहीं करता है. लोगों का कहना है कि हमारे इस क्षेत्र में कई बार सड़क नहीं होने की वजह से युवाओं की शादी तक रुक जाती है. वहीं गर्भवती महिलाएं और दूसरे मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. कोई ऑटो या एंबुलेंस भी गांव तक नहीं आ पाता.

"सड़क नहीं होने से शादी नहीं होती है. बीमार लोग अस्पताल नहीं जा पाते. बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर किसी ऑटो वाले से कहा जाता है कि मार्केट से 20 किलो अनाज लाना है तो मनिहारी का नाम सुनते ही सभी टोटो और ऑटो चालक मना कर देते हैं. जिस वजह से हमने आज वोट का बहिष्कार किया है."- आक्रोशित मतदाता

जनता ने किया वोट बहिष्कार
जनता ने किया वोट बहिष्कार

नहीं मिल रही कोई सुविधा-ग्रामीण: मौके पर मौजूद ग्रामीण पिंकी कुमारी ने बताया कि सरकार हमें सिर्फ पानी और बिजली सप्लाई दे रही है. दोनों ही सुविधाओं के पैसा ले रही है. गांव में किसी के पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही अन्य कोई सरकारी सुविधा जो कि ग्रामीणों को मिला हो. सबसे बड़ी हमारी दिक्कत है कि यहां रोड नहीं है, जिस वजह से हमें अस्पताल जाने में दिक्कत होती है, वहीं बरसात के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बांका में जेडीयू के गिरधारी यादव सांसद: बांका लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीट हैं. जिसमें सुल्तानपुर विधानसभा सीट भागलपुर जिले में है. बांका में अभी जेडीयू के गिरधारी यादव सांसद हैं, वहीं एक बार फिर से एनडीए की टिकट पर वह और महागठबंधन के जयप्रकाश नारायण को सीधी टक्कर दे रहे हैं. अब देखना है कि बांका की जनता का विजयी आशीर्वाद किसे मिलता है ?

जनता ने किया वोट बहिष्कार
जनता ने किया वोट बहिष्कार

ये भी पढ़ें:

भागलपुर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़, 85 और 95 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट - voting in bhagalpur

'मुझे पूरा यकीन है भागलपुर जीतेगा,' अभिनेत्री नेहा शर्मा ने डाला वोट, पिता अजीत शर्मा की किस्मत EVM में हो रही कैद - Voting In Bhagalpur

देखें वीडियो

भागलपुर: बिहार की 5 सीटों पर मतदान को लेकर बनाए गए बूथों पर जनता सुबह 7 बजे से ही वोट कर रही है. वहीं भागलपुर जिले में पड़ने वाले बांका लोकसभा क्षेत्र के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनिहारी गांव के बूथ संख्या 192 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने गांव में पीसीसी सडक नहीं होने के कारण वोट बहिष्कार करते हुए सड़क बनाने की मांग की है.

सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में वोट बहिष्कार: मनिहारी गांव की जनता का कहना है कि अगर जिला पदाधिकारी से उन्हें पीसीसी सड़क बनाने का आश्वासन मिलता है, तभी वह वोट देंगे. बता दें यहां कुल मतदाता की संख्या 1108 है. लेकिन गांव में सड़क नहीं होने से सभी नाराज हैं. इसी नाराजगी के कारण अब तक एक भी मतदाता केंद्र संख्या 192 पर वोट देने नहीं पहुंचा.

जनता ने किया वोट बहिष्कार
जनता ने किया वोट बहिष्कार

'गांव में प्रचार के लिए नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि': आक्रोशित गांव वालों ने बताया कि 'इस बार चुनाव में प्रचार करने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि मनिहारी गांव नहीं आए. अगर वह हमारे गांव में आते, तो उनकी लग्जरी गाड़ी का काफिला खराब रास्तों में फंस सकता था, जिस वजह से हवा हवाई प्रचार ही सामने रहा.'

मतदाताओं ने बताई परेशानी: ग्रामीणों का कहना है कि यहां से जो भी विधायक या सांसद बनता है, वह सड़क की समस्या का समाधान नहीं करता है. लोगों का कहना है कि हमारे इस क्षेत्र में कई बार सड़क नहीं होने की वजह से युवाओं की शादी तक रुक जाती है. वहीं गर्भवती महिलाएं और दूसरे मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. कोई ऑटो या एंबुलेंस भी गांव तक नहीं आ पाता.

"सड़क नहीं होने से शादी नहीं होती है. बीमार लोग अस्पताल नहीं जा पाते. बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर किसी ऑटो वाले से कहा जाता है कि मार्केट से 20 किलो अनाज लाना है तो मनिहारी का नाम सुनते ही सभी टोटो और ऑटो चालक मना कर देते हैं. जिस वजह से हमने आज वोट का बहिष्कार किया है."- आक्रोशित मतदाता

जनता ने किया वोट बहिष्कार
जनता ने किया वोट बहिष्कार

नहीं मिल रही कोई सुविधा-ग्रामीण: मौके पर मौजूद ग्रामीण पिंकी कुमारी ने बताया कि सरकार हमें सिर्फ पानी और बिजली सप्लाई दे रही है. दोनों ही सुविधाओं के पैसा ले रही है. गांव में किसी के पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही अन्य कोई सरकारी सुविधा जो कि ग्रामीणों को मिला हो. सबसे बड़ी हमारी दिक्कत है कि यहां रोड नहीं है, जिस वजह से हमें अस्पताल जाने में दिक्कत होती है, वहीं बरसात के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बांका में जेडीयू के गिरधारी यादव सांसद: बांका लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीट हैं. जिसमें सुल्तानपुर विधानसभा सीट भागलपुर जिले में है. बांका में अभी जेडीयू के गिरधारी यादव सांसद हैं, वहीं एक बार फिर से एनडीए की टिकट पर वह और महागठबंधन के जयप्रकाश नारायण को सीधी टक्कर दे रहे हैं. अब देखना है कि बांका की जनता का विजयी आशीर्वाद किसे मिलता है ?

जनता ने किया वोट बहिष्कार
जनता ने किया वोट बहिष्कार

ये भी पढ़ें:

भागलपुर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़, 85 और 95 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट - voting in bhagalpur

'मुझे पूरा यकीन है भागलपुर जीतेगा,' अभिनेत्री नेहा शर्मा ने डाला वोट, पिता अजीत शर्मा की किस्मत EVM में हो रही कैद - Voting In Bhagalpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.