गया: बिहार के गया में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. भले ही यह उपचुनाव है लेकिन वोट देने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बेलागंज विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 242, 243 राजकीय कृत मध्य विद्यालय कुजापी मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ सुबह के 6 बजे से ही पहुंचने लगी.
बेलागंज में 304 और इमामगंज में 344 केंद्र: बेलागंज में 304 और इमामगंज में 344 मतदान केंद्र है. वोटरों की संख्या दोनों विधानसभा को मिलाकर 6 लाख से अधिक की है. 7 बजते ही वोटिंग शुरू हुई है और लोग पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है. पोलिंग पार्टी द्वारा नियमों के अनुसार मतदान करवाया जा रहा है.
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर: बिहार के सियासत में इमामगंज और बेलागंज की सीट काफी प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है. यहां एक ओर लगातार 35 सालों से जीत रहे सुरेंद्र यादव कुमार पुत्र विश्वनाथ सिंह को बेलागंज विधानसभा सीट के लिए राजद ने मैदान में उतारा है. वही, जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री की बहू दीपा मांझी इमामगंज से चुनाव लड़ रही है. ऐसे में इमामगंज विधानसभा की सीट हम के लिए और बेलागंज की सीट राजद के लिए प्रतिष्ठा बनी हुई है.
विकास है मुख्य मुद्दा : बूथ पर वोट देकर लौट रहे रणधीर कुमार वर्मा ने बताया कि मुद्दा विकास है. हमने विकास के नाम पर वोट किया है. 35 सालों से कोई और थे. इस बार क्या होगा देखा जाएगा. रणधीर कुमार वर्मा ने वोट देने के बाद हाथ की उंगली में लगे स्याही के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने कहा कि इस बूूथ पर लोग अपना मतदान शांतिपूर्वक करते हैं.
"बेहतर प्रतिनिधि चुनना है. इसीलिए सुबह से ही उत्साह में है और कतार में लगे हुए हैं. अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. अब 7 बज गए हैं और वोटिंग शुरू हो चुकी है." - राम लखन यादव, मतदाता
'बेलागंज के लोगों के लिए विकास करें': बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में सुबह से ही वोटर कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं. पुरुषों के साथ महिलाएं भी अपने मत का प्रयोग कर रही हैं. बेलागंज विधानसभा के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोंजा में बूथ संख्या 106 है. यहां मतदान करने आए मतदाता सोनू कुमार ने बताया कि हम ऐसा प्रत्याशी चाहते हैं, जो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य का काम करें और बेलागंज के लोगों के लिए विकास करें. इसी सोच के साथ हमने अपना मतदान किया है.
ये प्रत्याशी है मैदान में: इमामगंज विधानसभा से हम प्रत्याशी के रूप में दीपा मांझी, राजद से रोशन मांझी, जनसुराज से जितेंद्र पासवान मैदान में है. वही, बेलागंज विधानसभा से जदयू की मनोरमा देवी, राजद से विश्वनाथ सिंह, जनसुराज से मोहम्मद अमजद मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें
'जुबां पर बापू, दिल में गोडसे', सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तीखा वार