ETV Bharat / state

लखीसराय में 742 मतदान केन्द्रों पर मतदान, वोटर्स में उत्साह, हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन - VOTING IN MUNGER

VOTING IN MUNGER: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. लखीसराय में 742 मतदान केन्द्र अबतक 10 प्रतिशत मतदान किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

VOTING IN MUNGER
मुंगेर में मतदान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 11:51 AM IST

Updated : May 13, 2024, 11:58 AM IST

मुंगेर में मतदान (ETV Bharat)

मुंगेर: बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण का मतदान जारी है. अबतक 10 प्रतिशत मतदान मतदाता कर चुके हैं. हर बूथ पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है. इसको लेकर दो आपतकालिन कंट्रोल रूम खोले गए है, लखीसराय में 742 मतदान केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है. यही नहीं जिला प्रशासन कई बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखते हुए दिशा निर्देश दे रही है.

दोनों प्रत्याशियों पर टिकी मतदाताओं की नजर: जानकारी के अनुसार लोगों की नजरे दो प्रत्याशी पर ज्यादा टीकी हुई है, जिसमें आरजेडी से कुमारी अनिता तो वहीं दूसरी और जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह है. हालांकि दोनों के समर्थकों के बीच आंशाका जताई जा रही है कि दोनों प्रत्याशी में भी विवाद चल रहा है. वहीं इन विवादो से उठकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी करते हुए कुल 24 बटालियन फोर्स को लगाया है, कई जगहो पर होमगार्ड की नियुक्ति की गई है.

मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम: पूरे चुनाव को लेकर जिला अधिकारी रजनीकांत और पुलिस अधिक्षक पंकज कुमार से जानकारी ली गई. जिसमें उन्होंने बताया कि आज मुगेंर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव से पूर्व तैयारी पूरी थी. सभी मतदान केन्द्र पर सुरक्षा का पुक्ता इंतजाम है.

"कही से कोई भी गड़बडी की सूचना आती है तो उसे जल्द दूर किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाकों में पारा मिलेट्री फोर्स को लगाया गया है. शांतीपूर्ण माहौल में मतदान जारी है."-पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय

पढ़ें-मुंगेर में बूथ संख्या 210 पर पीठासीन अधिकारी की मौत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की पुष्टि - Presiding Officer Died In Munger

मुंगेर में मतदान (ETV Bharat)

मुंगेर: बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण का मतदान जारी है. अबतक 10 प्रतिशत मतदान मतदाता कर चुके हैं. हर बूथ पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है. इसको लेकर दो आपतकालिन कंट्रोल रूम खोले गए है, लखीसराय में 742 मतदान केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है. यही नहीं जिला प्रशासन कई बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखते हुए दिशा निर्देश दे रही है.

दोनों प्रत्याशियों पर टिकी मतदाताओं की नजर: जानकारी के अनुसार लोगों की नजरे दो प्रत्याशी पर ज्यादा टीकी हुई है, जिसमें आरजेडी से कुमारी अनिता तो वहीं दूसरी और जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह है. हालांकि दोनों के समर्थकों के बीच आंशाका जताई जा रही है कि दोनों प्रत्याशी में भी विवाद चल रहा है. वहीं इन विवादो से उठकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी करते हुए कुल 24 बटालियन फोर्स को लगाया है, कई जगहो पर होमगार्ड की नियुक्ति की गई है.

मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम: पूरे चुनाव को लेकर जिला अधिकारी रजनीकांत और पुलिस अधिक्षक पंकज कुमार से जानकारी ली गई. जिसमें उन्होंने बताया कि आज मुगेंर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव से पूर्व तैयारी पूरी थी. सभी मतदान केन्द्र पर सुरक्षा का पुक्ता इंतजाम है.

"कही से कोई भी गड़बडी की सूचना आती है तो उसे जल्द दूर किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाकों में पारा मिलेट्री फोर्स को लगाया गया है. शांतीपूर्ण माहौल में मतदान जारी है."-पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय

पढ़ें-मुंगेर में बूथ संख्या 210 पर पीठासीन अधिकारी की मौत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की पुष्टि - Presiding Officer Died In Munger

Last Updated : May 13, 2024, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.