ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: कहां कितना हुआ मतदान, जानिए सभी सात सीटों का वोटिंग परसेंटेज - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 12:15 PM IST

Updated : May 8, 2024, 7:57 AM IST

LOK SABHA ELECTION 2023
छत्तीसगढ़ वोटिंग परसेंटेज (ETV BHARAT)

Voting Percentage Of Third Phase छत्तीसगढ़ में शाम 6 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा आ चुका है. राज्य में कुल 67.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा बंपर वोटिंग रायगढ़ में हुई है. यहां पर 76.38 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे कम वोटिंग न्यायधानी बिलासपुर मे हुई है. यहां 60.05 फीसदी मतदान हुआ है.

लोकसभा चुनाव 2024
छत्तीसगढ़ में कुल वोटिंग प्रतिशत (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है. राज्य में शाम 6 बजे तक कुल 67.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में हुआ है. यहां पर 76.38 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग न्यायधानी बिलासपुर मे हुई है. यहां 60.05 फीसदी मतदान हुआ है. उसके बाद रायपुर का नंबर है.

छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत: शाम 6 बजे तक 67.24 फीसदी वोटिंग

  1. बिलासपुर: 60.05 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव 2024
    बिलासपुर लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  2. दुर्ग: 67.91 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव 2024
    दुर्ग लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  3. जांजगीर-चांपा: 63.08 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव 2024
    जांजगीर चांपा लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  4. कोरबा: 71.19 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव 2024
    कोरबा लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  5. रायगढ़: 76.38 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव 2024
    रायगढ़ लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  6. रायपुर: 61.25 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव 2024
    रायपुर लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  7. सरगुजा: 74.59 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव 2024
    सरगुजा लोकसबा सीट (ETV BHARAT)

शाम पांच बजे तक कितना हुआ मतदान: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग के तहत शाम पांच बजे तक कुल 66.87 फीसदी वोटिंग हुई है. सात सीटों पर जारी वोटिंग के तहत सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़, कोरबा और सरगुजा लोकसभा सीट पर देखी जा रही है.

किन सीटों पर कितना हुआ मतदान ?

  1. बिलासपुर:60.05 प्रतिशत
    छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव
    बिलासपुर लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  2. दुर्ग: 67.33 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव
    दुर्ग लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  3. जांजगीर-चांपा:62.44 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण
    जांजगीर चांपा लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  4. कोरबा: 70.60 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव
    कोरबा लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  5. रायगढ़: 75.84 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव
    रायगढ़ लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  6. रायपुर: 61.25 प्रतिशत
    छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव
    रायपुर लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
  7. सरगुजा: 74.1 प्रतिशत
    लोकसभा चुनाव
    सरगुजा लोकसभा सीट (ETV BHARAT)

शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत: बिलासपुर लोकसभा सीट पर 60.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दुर्ग लोकसभा सीट पर 67.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट शाम 5 बजे तक 62.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कोरबा लोकसभा सीट पर 70.60 फीसदी मतदान हुआ. रायगढ़ लोकसभा सीट पर 75.84 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया. रायपुर लोकसभा सीट पर 61.25 फीसदी मतदान हुआ. सरगुजा लोकसभा सीट पर 74.1 फीसदी मतदान हुआ.

दोपहर तीन बजे तक कितना हुआ मतदान: छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक कुल 58.19 फीसदी मतदान हुआ है. सातों लोकसभा सीटों पर नजर डाले तो बिलासपुर में 50.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि दुर्ग में 58.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. जांजगीर चांपा में 55.38 फीसदी वोटिंग हुई है. कोरबा में 62.14 फीसदी मतदान हुआ है. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 67.87 फीसदी वोटिंग हुई है. रायपुर में मतदान का प्रतिशत 51.66 फीसदी रहा है. सरगुजा लोकसभा सीट पर 65.31 फीसदी वोटिंग हुई है. छत्तीसगढ़ की सभी 7 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 9 बजे तक 13.24 प्रतिशत वोटिंग हुई.

दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत: छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर- 39.93 प्रतिशत, दुर्ग- 46.68 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 43.14 प्रतिशत, कोरबा- 48.107 प्रतिशत, रायगढ़- 55.87 प्रतिशत, रायपुर- 40.59 प्रतिशत, सरगुजा- 51.72 प्रतिशत मतदान हुआ.

छत्तीसगढ़ की 7 लोक सभा सीटों पर 11 बजे तक मतदान प्रतिशत: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर में 25.29 प्रतिशत, दुर्ग- 31.44 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 25.76 प्रतिशत, कोरबा- 32.37 प्रतिशत, रायगढ़- 37.92 प्रतिशत, रायपुर- 26.05 प्रतिशत, सरगुजा, 32.86 प्रतिशत मतदान

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत: सुबह 9 बजे तक 13.24% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 18.05% हुआ है. वहीं बिलासपुर में 10.38, दुर्ग में 13.96, जांजगीर-चांपा में 12.85, कोरबा में 15.54, रायपुर में 9.78 और सरगुजा में 13.80 फीसदी वोटिंग हुई है.

विधानसभा वार आंकड़ों पर नजर डाले...

रायगढ़ लोकसभा सीट की विधानसभा में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत: रायगढ़ लोकसभा- 37.92%, धरमजयगढ़-41.22%, लैलूंगा- 40.25%, खरसिया - 37.97%, रायगढ़- 33.06 %, जशपुर - 40.11%, कुनकुरी - 42.13%, पत्थलगांव - 37.40%, सारंगढ़- 33.43%

बिलासपुर लोकसभा सीट: बिलासपुर 28.64 %, कोटा- 21.46 %, बेलतरा 23.84 %, मस्तूरी 21.67 % मुंगेली 29.38% लोरमी 30.70% बिल्हा 27.75%, तखतपुर 26 %

सरगुजा लोकसभा सीट: प्रेमनगर - 35.63 प्रतिशत, विधानसभा भटगांव - 33.67 प्रतिशत, विधानसभा प्रतापपुर - 35.75 प्रतिशत

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट: बिलाईगढ़ -31.43%, कसडोल 31.75%, बलौदाबाजार 28.27%, भाटपारा - 30.09% कसडोल 31.75%

दुर्ग लोकसभा सीट: दुर्ग लोकसभा- 31.44% प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा वार देखें तो.. अहिवारा-34.24%, भिलाई नगर - 26.95%, दुर्ग शहर- 28.37%, दुर्ग ग्रामीण- 37.16 %, पाटन -35.98%, वैशाली नगर - 29.27%

छत्तीसगढ़ में वोटिंग LIVE UPDATES, रायगढ़ के लोहाखान मतदान केंद्र में 100 साल की बुनकी बाई ने किया मतदान - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान, 7 सीटों पर महामुकाबला, 9 बजे तक 13.24 प्रतिशत मतदान - lok sabha election 2024
Last Updated :May 8, 2024, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.