ETV Bharat / state

दो बजे तक सिर्फ 2 वोट! सुपौल लोकसभा सीट के बूथ नंबर 211 के मतदाताओं को समझाने में जुटा प्रशासन - VOTE BOYCOTT - VOTE BOYCOTT

VOTE BOYCOTT: लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान जारी है. दो चरणों के मुकाबले इस चरण में वोटर्स में ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है लेकिन कई जगहों से वोट बहिष्कार की खबरें भी आ रही हैं. सुपौल लोकसभा सीट के एक बूथ पर दोपहर 2 बजे तक सिर्फ दो वोट ही पड़े हैं, पढ़िये पूरी खबर,

बूथ नंबर 211 पर पसरा सन्नाटा
बूथ नंबर 211 पर पसरा सन्नाटा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 4:35 PM IST

सुपौलः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं कई जगहों से वोट बहिष्कार की खबरें भी आ रही है. सुपौल लोकसभा सीट के बूथ नंबर 211 के वोटर्स ने भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होने का आरोप लगाकर मतदान का बहिष्कार किया.

2 बजे तक पड़े सिर्फ 2 वोटः जानकारी के मुताबिक सुपौल लोकसभा सीट के अंतर्गत सुपौल विधानसभा इलाके के गोपालपुर खुर्द गांव स्थित बूथ नंबर 211 पर दोपहर 2 बजे तक सिर्फ 2 वोट ही पड़े हैं. इस बूथ पर कुल 424 मतदाता हैं, लेकिन नाराज मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार करने का एलान किया है.

'75 सालों बाद भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव': मतदाताओं का कहना है कि "आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी गांव में बिजली और पक्की सड़क नहीं है. चुनावी मौसम में वोट के लिए नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं और चुनाव बीतने के साथ वादे धरे के धरे रह जाते हैं. इसलिए इस बार लोगों ने वोटिंग नहीं करने का फैसला लिया है."

बीडीओ ने समझाने की कोशिश कीः दोपहर 2 बजे तक सिर्फ 2 वोट पड़ने की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और सदर बीडीओ ज्योति गामी मौके पर पहुंची. ज्योति गामी ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उनके समाधान का भरोसा दिया और लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों से वोट करने की अपील की.

मतदाताओं पर समझाने का असर नहींः हालांकि बीडीओ के समझाने का लोगों पर कोई असर नहीं दिखाई पड़ा और तीन बजे तक बूथ पर सन्नाटा छाया रहा. मतदानकर्मी मतदाताओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं.बीडीओ ज्योति गामी ने बताया कि "मतदाताओं को स्थानीय प्रतिनिधि समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं."

सुपौल में सीधी टक्करः सुपौल लोकसभा सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. NDA की ओर से जेडीयू कैंडिडेड दिलेश्वर कामत एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी के चंद्रहास चौपाल उन्हें कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःसुपौल में 3 बजे तक 48.36 फीसदी वोटिंग, 115 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत - Voting In Supaul

ये भी पढ़ेंःक्या दूसरी बार जीत का स्वाद चख पाएगी JDU या RJD दिखाएगी कमाल, जानें सुपौल सीट का इतिहास - Supaul Lok Sabha Seat

सुपौलः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं कई जगहों से वोट बहिष्कार की खबरें भी आ रही है. सुपौल लोकसभा सीट के बूथ नंबर 211 के वोटर्स ने भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होने का आरोप लगाकर मतदान का बहिष्कार किया.

2 बजे तक पड़े सिर्फ 2 वोटः जानकारी के मुताबिक सुपौल लोकसभा सीट के अंतर्गत सुपौल विधानसभा इलाके के गोपालपुर खुर्द गांव स्थित बूथ नंबर 211 पर दोपहर 2 बजे तक सिर्फ 2 वोट ही पड़े हैं. इस बूथ पर कुल 424 मतदाता हैं, लेकिन नाराज मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार करने का एलान किया है.

'75 सालों बाद भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव': मतदाताओं का कहना है कि "आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी गांव में बिजली और पक्की सड़क नहीं है. चुनावी मौसम में वोट के लिए नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं और चुनाव बीतने के साथ वादे धरे के धरे रह जाते हैं. इसलिए इस बार लोगों ने वोटिंग नहीं करने का फैसला लिया है."

बीडीओ ने समझाने की कोशिश कीः दोपहर 2 बजे तक सिर्फ 2 वोट पड़ने की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और सदर बीडीओ ज्योति गामी मौके पर पहुंची. ज्योति गामी ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उनके समाधान का भरोसा दिया और लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों से वोट करने की अपील की.

मतदाताओं पर समझाने का असर नहींः हालांकि बीडीओ के समझाने का लोगों पर कोई असर नहीं दिखाई पड़ा और तीन बजे तक बूथ पर सन्नाटा छाया रहा. मतदानकर्मी मतदाताओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं.बीडीओ ज्योति गामी ने बताया कि "मतदाताओं को स्थानीय प्रतिनिधि समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं."

सुपौल में सीधी टक्करः सुपौल लोकसभा सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. NDA की ओर से जेडीयू कैंडिडेड दिलेश्वर कामत एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी के चंद्रहास चौपाल उन्हें कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःसुपौल में 3 बजे तक 48.36 फीसदी वोटिंग, 115 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत - Voting In Supaul

ये भी पढ़ेंःक्या दूसरी बार जीत का स्वाद चख पाएगी JDU या RJD दिखाएगी कमाल, जानें सुपौल सीट का इतिहास - Supaul Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.