कोटा. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा इस साल प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) आयोजन करवा रही है. इस परीक्षा के लिए 4.28 लाख कैंडिडेट ने आवेदन किया है. इन सभी कैंडिडेट के एडमिट कार्ड आज यानी रविवार को वीएमओयू ने जारी कर दिया. दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए व बीएससी बीएड कोर्सेज में प्रवेश के लिए 9 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी.
वीएमओयू के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी केंद्र पर जिला प्रशासन व पुलिस की कड़ी निगरानी के मध्य परीक्षा आयोजित होगी. पीटीईटी 2024 के कोऑर्डिनेटर डॉ आलोक चौहान ने बताया कि जिले के अभ्यर्थी अपने ही जिले में परीक्षा देंगे.कैंडिडेट तीन तरीके से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें वह फॉर्म नंबर के जरिए भी एडमिट कार्ड को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है. इसके अलावा अपने रोल नंबर को डालकर भी उसे एडमिट कार्ड मिल सकता है. तीसरी तरीके में उसे जनरल डिटेल्स जिसमें स्वयं, पिता व माता तीनों का नाम और जन्म तिथि डालने पर डाउनलोड हो जाएगा. वेबसाइट www.ptetvmou2024.com से अभ्यर्थी समय से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट कर लेवें. नेत्रहीन परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक के लिए परीक्षा से दो दिन पूर्व केन्द्राधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देना होगा.
पढ़ें: इस बार PTET का आयोजन कर रहा VMOU कोटा, अब तक 20000 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
प्रदेश के 1055 केंद्र पर परीक्षा: परीक्षा के समन्वयक डॉ आलोक चौहान ने बताया कि दोनों कोर्सेज को मिलाकर राज्य के 4 लाख 28 हजार 242 अभ्यर्थी राज्य के 1055 केंद्र पर परीक्षा देंगे. जिला समन्वयकों ने जिले में केन्द्र निर्धारित कर दिए गए हैं. इस बार सबसे ज्यादा अभ्यर्थी जयपुर में 59335 व सबसे कम जैसलमेर में 2987 परीक्षा देंगे.
पढ़ें: बीकानेर के डूंगर कॉलेज ने तीन साल कराई PTET की परीक्षा, अब प्रोत्साहन की 40 करोड़ की राशि का इंतजार
मशीनों से होगी जांच: चुनिंदा केन्द्रों पर प्रवेश के बाद परीक्षा कक्षों में सभी परीक्षार्थियों की जांच बायोमेट्रिक मशीनों से चेहरे व अंगूठे के निशान के मिलान के बाद किया जाएगा. जिससे अब कोई भी परीक्षार्थी किसी दूसरे की जगह परीक्षा नहीं दे पाएगा. प्रश्न- पत्र में दिए गए सवालों में अगर कोई भ्रम या शंका की स्थिति होने पर हिन्दी में छपा सवाल का वर्जन ही मान्य होगा. परीक्षा में नेगटिव मार्किंग नहीं है. परीक्षार्थी एक्जाम के बाद ओएमआर की कार्बन कॉपी व प्रश्न पत्र साथ ले जा सकेंगे. परीक्षा सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस की कड़ी चौकसी में आयोजित होगी. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की फ्लाइंग स्कॉड लगातार केन्द्रों की निगरानी करेंगे.
पढ़ें: PTET 2022 : चार वर्षीय बीए बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी
डाउनलोड कर सकेंगे पीटीईटी 2024 के एडमिट कार्ड:
- राज्य के 1055 केन्द्रों पर होगी परीक्षा.
- सवा चार लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा.
- 9 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी परीक्षा.
- अभ्यर्थी को सुबह 10 बजे तक केन्द्र पर पहुंचना होगा.
- सवालों में भ्रम की स्थिति होने पर हिन्दी वर्जन ही मान्य होगा.
- केन्द्र व जिला स्तर पर रहेगी फ्लाइंग की व्यवस्था.
- जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी करेंगे चौकसी.
- नेत्रहीन परीक्षार्थियों को श्रुति लेखक के लिए परीक्षा से दो दिन पूर्व केन्द्राधीक्षक को देना होगा प्रार्थना पत्र.
- हर केन्द्र पर नियुक्त किए गए केन्द्र पर्यवेक्षक, बारीकी से करेंगे परीक्षा संचालन का पर्यवेक्षण.