भरतपुर : बांग्लादेश में जिस प्रकार के अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि हिंदुओं का पूरा सफाया करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. अब वैश्विक बिरादरी को खड़ा होना चाहिए और बांग्लादेश को सबक सिखाना चाहिए. यह बात शुक्रवार को भरतपुर आए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने कही. जैन ने कहा कि बांग्लादेश में वही हो रहा है, जो मुस्लिम देश में गैर मुस्लिम समाज के ऊपर होता रहा है. राजस्थान और हरियाणा के मेवात क्षेत्र में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं. बेटियां उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जा सकती और हिंदुओं की हत्या हो जाती है. हमको डर है, जो बांग्लादेश में हो रहा है. वह भारत के किसी भी क्षेत्र में हो सकता है, जहां भी हिंदू अल्पसंख्या में होंगे.
केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र ने कहा कि ये वही बांग्लादेश है, जहां ढाकेश्वरी देवी का मंदिर है. ये वही बांग्लादेश है, जिसे सोनार बांग्ला कभी कहा जाता था. ये स्वर्णिम धरती थी. आज सोनार बांग्ला बर्बाद बांग्ला हो गया है. ऐसा लगता है कि आज का बांग्लादेश अहसान फरामोश बन गया है. बर्बादी के रास्ते जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जयपुर में सर्व समाज ने भरी हुंकार
डॉ. जैन ने कहा कि भारत, बांग्लादेश के मामले में कूटनीति रास्ते से अपना प्रयास कर रहा है. हमारी यूएनओ से अपील है कि अब उनको अपनी भूमिका का निर्वाह करनी चाहिए. सभी वैश्विक बिरादरी को खड़ा होना चाहिए और बांग्लादेश को सबक सिखाना चाहिए. यदि जरूरत पड़े तो शांति सेना भेजकर वहां शांति की बहाली यूएनओ को करनी चाहिए. ये विश्व हिंदू परिषद की मांग है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि भारत के वो सेकुलर और मुस्लिम नेता जो कभी मुस्लिम समाज के ऊपर हुए छोटे-मोटे हमले पर आसमान सिर पर उठा लेते थे. उन्होंने अब बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे भीषण अत्याचार पर चुप्पी साध रखी है.
इसे भी पढ़ें - Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
अजमेर की दरगाह शरीफ, वहां जिस प्रकार की गतिविधियां चलती हैं. पूरी दुनिया जानती है. अजमेर फाइल्स के नाम से जिस प्रकार से सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ था. पवित्र माने जाने वाली धरती पर शायद ही सबसे बडा सैक्स स्कैंडल नहीं हुआ होगा. हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी गतिविधियां वहां हमेशा से चलती रही है. सर तन से जुदा के नारे भी वहीं से लगे थे.
अजमेर दरगाह शरीफ विषय न्यायालय के समक्ष है. वहां के बारे में इतिहास तथा समाज के कई वर्गों ने बार -बार वहां पर मंदिर होने के सबूत प्रस्तुत किए हैं. निर्णय न्यायपालिका को करना है और उनके निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने के लिए राजस्थान सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है. धर्मांतरण के द्वारा केवल आस्था पर ही चोट नहीं की जाती बल्कि अपने हिंदू धर्म को अपमानित भी किया जाता है. भरतपुर संभाग के मेवात इलाके में गौ तश्करी और गौ हत्या के मामलों पर भी विहिप नेता सुरेंद्र कुमार जैन ने चिंता व्यक्त की.