रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के तहत छत्तीसगढ़ कैडर में कार्यरत चार बड़े अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है. साय सरकार ने इन अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल करते हुए यह आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से यह फेरबदल से जुड़ा आदेश जारी किया गया है.
IAS आर प्रसन्ना को मिली बड़ी जिम्मेदारी: आईएएस आर प्रसन्ना को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वह उच्च शिक्षा विभाग में सचिव हैं. इस पद के साथ साथ उन्हें उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस आर प्रसन्ना की गिनती प्रदेश के टॉप ब्यूरोक्रेट्स में होती है. इसकी झलक फेरबदल के आदेश में भी दिख रही है. यही वजह है उन्हें उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के साथ साथ उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
अन्य अधिकारी जिनके प्रभार बदले गए: प्रशासनिक सर्जरी को लेकर जो आदेश जारी किया गया है. उसके मुताबिक आईएएस नीलम नामदेव एक्का का तबादला किया गया है. उन्हें मंत्रालय में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस जनक प्रसाद को बिलासुपर का नया संभाग आयुक्त बनाया गया है. वह पूरे बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
आईएएस राजेंद्र कुमार कटरा के प्रभार में भी बदलाव किया गया है. उन्हें राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक की जिम्मेदारी दी गई है. समय समय पर साय सरकार की तरफ से लगातार अफसरों के प्रभार बदले जा रहे हैं. इससे पहले भी साय सरकार ने आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया था.