ETV Bharat / state

Rajasthan: सिरोही में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास, राज्य मंत्री देवासी बोले- जनता को पता है मेडिकल कॉलेज किसने बनवाया - CRITICAL CARE BLOCK IN SIROHI

प्रधानमंत्री ने सिरोही के मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास किया. कार्यक्रम में मंत्री ओटाराम देवासी और के.के. विश्नोई मौजूद रहे.

Critical care Block in Sirohi
सिरोही के मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास (Photo ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 7:33 PM IST

सिरोही: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास किया. इसी के तहत जिले के डॉ बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भी कार्यक्रम हुआ.

कार्यक्रम में राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बहुत काम हुए हैं. यहां हर दिन नवाचार हो रहे हैं. देवासी ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि धनवंतरि जयंती के दिन इस योजना का शुभारंभ हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आने वाले समय में लोगों को और भी बहुत सी सौगातें मिलेंगी. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का हम पूरा फायदा नहीं उठा पाते हैं. इन योजनाओं का आम जनता कैसे फायदा उठा सके. इस पर हमें ध्यान देना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने सिरोही के मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास किया (Video ETV Bharat Sirohi)

पढ़ें: 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास, सीएम भजनलाल ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ झूठी घोषणाएं की

पूर्व विधायक पर कसा तंज: इस मौके पर मंत्री देवासी ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा पर तंजा कसा. देवासी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के समय कई लोगों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमने बनवाई, जबकि पूरे देश को पता है कि इसका मुहूर्त देश के प्रधानमंत्री ने किया था. यह वही हॉल है, जिसका साक्षी मैं खुद था. तब हम पीछे वाली लाइन में बैठे थे और आज हम आप सब के सहयोग से आगे वाली लाइन में बैठे हैं.

स्वास्थ्य योजनाओं का करें प्रचार: सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का काम मेडिकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का है. उन्हें इसके लिए गांव गांव तक मेहनत करनी होगी. इस मौके पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का जन्मदिन होने पर प्रभारी मंत्री केके विश्नोई एवं सांसद लुंबाराम चौधरी ने उन्हें बधाई दी.

कार्यक्रम में रही अव्यवस्थाएं: मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं हावी रही. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल श्रवण मीणा के समक्ष नाराजगी जाहिर की. भाजपा जिला महामंत्री नरपत सिंह उंद्रा व नगर महामंत्री चिराग रावल ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मीणा को खरी खरी सुनाई. इस संबंध में प्रिंसिपल ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं थी. कार्यक्रम में आए लोगों को कोई संदेह हो गया. बाहर से आए लोगों के लिए हॉल में ही चाय-पानी की व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर प्रभारी सचिव पूनम, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल आदि मौजूद रहे.

सिरोही: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास किया. इसी के तहत जिले के डॉ बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भी कार्यक्रम हुआ.

कार्यक्रम में राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बहुत काम हुए हैं. यहां हर दिन नवाचार हो रहे हैं. देवासी ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि धनवंतरि जयंती के दिन इस योजना का शुभारंभ हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आने वाले समय में लोगों को और भी बहुत सी सौगातें मिलेंगी. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का हम पूरा फायदा नहीं उठा पाते हैं. इन योजनाओं का आम जनता कैसे फायदा उठा सके. इस पर हमें ध्यान देना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने सिरोही के मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास किया (Video ETV Bharat Sirohi)

पढ़ें: 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास, सीएम भजनलाल ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ झूठी घोषणाएं की

पूर्व विधायक पर कसा तंज: इस मौके पर मंत्री देवासी ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा पर तंजा कसा. देवासी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के समय कई लोगों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमने बनवाई, जबकि पूरे देश को पता है कि इसका मुहूर्त देश के प्रधानमंत्री ने किया था. यह वही हॉल है, जिसका साक्षी मैं खुद था. तब हम पीछे वाली लाइन में बैठे थे और आज हम आप सब के सहयोग से आगे वाली लाइन में बैठे हैं.

स्वास्थ्य योजनाओं का करें प्रचार: सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का काम मेडिकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का है. उन्हें इसके लिए गांव गांव तक मेहनत करनी होगी. इस मौके पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का जन्मदिन होने पर प्रभारी मंत्री केके विश्नोई एवं सांसद लुंबाराम चौधरी ने उन्हें बधाई दी.

कार्यक्रम में रही अव्यवस्थाएं: मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं हावी रही. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल श्रवण मीणा के समक्ष नाराजगी जाहिर की. भाजपा जिला महामंत्री नरपत सिंह उंद्रा व नगर महामंत्री चिराग रावल ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मीणा को खरी खरी सुनाई. इस संबंध में प्रिंसिपल ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं थी. कार्यक्रम में आए लोगों को कोई संदेह हो गया. बाहर से आए लोगों के लिए हॉल में ही चाय-पानी की व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर प्रभारी सचिव पूनम, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.