लखनऊ: जिले में सड़क पर एक पुलिसकर्मी द्वारा बाइक सवार युवक को गाली गलौज देने और बेल्ट निकालकर कर मारने दौड़ने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में कर सवार पुलिसकर्मी बाइक सवार युवकों को गालियां दे रहा है. इसके साथ ही गाली देने का कारण पूछने पर बेल्ट निकालकर उन्हें दौड़ाकर मारा. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़े-आगरा में घूस लेते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित और होमगार्ड भी नपा
बाद में जब उन्होंने वर्दी धारी कार चालक से बिना इंडिकेटर दिए अचानक गाड़ी मोड़ने के बारे में पूछा तो वर्दी धारी उन पर भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. इसी बीच गोलू ने मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उसे वीडियो बनाते देख वर्दीधारी भड़क गया और बेल्ट निकालकर मारने के लिए दौड़ पड़ा. लेकिन, मंसाराम ने किसी तरह उसे रोका. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह वर्दी धारी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
सूत्रों के अनुसार वीडियो में गाली गलौज कर रहा वर्दीधारी उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल है. इस मामले में सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरि ने बताया, कि उक्त पुलिसकर्मी सरोजनीनगर थाने का नहीं है. इस बारे में अभी तक कोई शिकायत भी नहीं मिली है. लेकिन, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़े-कानपुर में वर्चस्व को लेकर फायरिंग और पथराव, बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस, वीडियो वायरल