ETV Bharat / state

Video Viral : पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर की गाली गलौच, कारण पूछा तो बेल्ट उतारकर मारा - viral Video of policeman abusing

पुलिसकर्मी द्वारा बीच सड़क पर गाली गलौच और मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन, पुलिस को इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

Etv Bharat
UP POLICEMAN ABUSING ON ROAD (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 10:28 AM IST

लखनऊ: जिले में सड़क पर एक पुलिसकर्मी द्वारा बाइक सवार युवक को गाली गलौज देने और बेल्ट निकालकर कर मारने दौड़ने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में कर सवार पुलिसकर्मी बाइक सवार युवकों को गालियां दे रहा है. इसके साथ ही गाली देने का कारण पूछने पर बेल्ट निकालकर उन्हें दौड़ाकर मारा. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिसकर्मी का गाली गलौच और मारपीट करने का वायरल वीडियो (Etv Bharat reporter)
वायरल वीडियो सरोजनीनगर के नादर गंज स्थित सीएनजी मदर स्टेशन के पास कानपुर रोड का बताया जा रहा है.वायरल वीडियो में नजर आ रहे बाइक सवार बंथरा के बचान खेड़ा निवासी मंसाराम और उसका बेटा गोलू यादव है. जिसमें मंसाराम गुरुवार सुबह करीब 9 बजे अपने बेटे गोलू को बीए की परीक्षा दिलाने बाइक से आशियाना लेकर जा रहा था. वह जैसे ही नादरगंज में सीएनजी मदर स्टेशन के पास पहुंचा, तभी कानपुर रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कार चालक ने बिना इंडिकेटर दिए ही अचानक अपनी गाड़ी बाएं तरफ मोड़ दी. जिससे बाइक सवार मंसाराम और गोलू अपनी बाइक सहित गिरते गिरते बच गए.

इसे भी पढ़े-आगरा में घूस लेते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित और होमगार्ड भी नपा

बाद में जब उन्होंने वर्दी धारी कार चालक से बिना इंडिकेटर दिए अचानक गाड़ी मोड़ने के बारे में पूछा तो वर्दी धारी उन पर भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. इसी बीच गोलू ने मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उसे वीडियो बनाते देख वर्दीधारी भड़क गया और बेल्ट निकालकर मारने के लिए दौड़ पड़ा. लेकिन, मंसाराम ने किसी तरह उसे रोका. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह वर्दी धारी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

सूत्रों के अनुसार वीडियो में गाली गलौज कर रहा वर्दीधारी उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल है. इस मामले में सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरि ने बताया, कि उक्त पुलिसकर्मी सरोजनीनगर थाने का नहीं है. इस बारे में अभी तक कोई शिकायत भी नहीं मिली है. लेकिन, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.


यह भी पढ़े-कानपुर में वर्चस्व को लेकर फायरिंग और पथराव, बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस, वीडियो वायरल

लखनऊ: जिले में सड़क पर एक पुलिसकर्मी द्वारा बाइक सवार युवक को गाली गलौज देने और बेल्ट निकालकर कर मारने दौड़ने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में कर सवार पुलिसकर्मी बाइक सवार युवकों को गालियां दे रहा है. इसके साथ ही गाली देने का कारण पूछने पर बेल्ट निकालकर उन्हें दौड़ाकर मारा. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिसकर्मी का गाली गलौच और मारपीट करने का वायरल वीडियो (Etv Bharat reporter)
वायरल वीडियो सरोजनीनगर के नादर गंज स्थित सीएनजी मदर स्टेशन के पास कानपुर रोड का बताया जा रहा है.वायरल वीडियो में नजर आ रहे बाइक सवार बंथरा के बचान खेड़ा निवासी मंसाराम और उसका बेटा गोलू यादव है. जिसमें मंसाराम गुरुवार सुबह करीब 9 बजे अपने बेटे गोलू को बीए की परीक्षा दिलाने बाइक से आशियाना लेकर जा रहा था. वह जैसे ही नादरगंज में सीएनजी मदर स्टेशन के पास पहुंचा, तभी कानपुर रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कार चालक ने बिना इंडिकेटर दिए ही अचानक अपनी गाड़ी बाएं तरफ मोड़ दी. जिससे बाइक सवार मंसाराम और गोलू अपनी बाइक सहित गिरते गिरते बच गए.

इसे भी पढ़े-आगरा में घूस लेते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित और होमगार्ड भी नपा

बाद में जब उन्होंने वर्दी धारी कार चालक से बिना इंडिकेटर दिए अचानक गाड़ी मोड़ने के बारे में पूछा तो वर्दी धारी उन पर भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. इसी बीच गोलू ने मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उसे वीडियो बनाते देख वर्दीधारी भड़क गया और बेल्ट निकालकर मारने के लिए दौड़ पड़ा. लेकिन, मंसाराम ने किसी तरह उसे रोका. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह वर्दी धारी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

सूत्रों के अनुसार वीडियो में गाली गलौज कर रहा वर्दीधारी उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल है. इस मामले में सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरि ने बताया, कि उक्त पुलिसकर्मी सरोजनीनगर थाने का नहीं है. इस बारे में अभी तक कोई शिकायत भी नहीं मिली है. लेकिन, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.


यह भी पढ़े-कानपुर में वर्चस्व को लेकर फायरिंग और पथराव, बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.