वाशिंगटन: व्हाइट हाउस में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (अमेरिकी समयानुसार) को निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने सत्ता हस्तांतरण को लेकर चर्चा की.
ट्रंप के व्हाइट हाउस पहुंचने पर बाइडेन ने उनका परंपरागत रूप से स्वागत किया और जीत की बधाई दी. इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया. पिछले चुनाव में हार के बाद उनकी ये पहली मुलाकात थी.
Mrs. Trump will not be attending today’s meeting at the White House. Her husband’s return to the Oval Office to commence the transition process is encouraging, and she wishes him great success.
— Office of Melania Trump (@OfficeofMelania) November 13, 2024
In this instance, several unnamed sources in the media continue to provide false,…
ट्रंप और बाइडेन ने यूक्रेन और मिडिल ईस्ट पर चर्चा की
दोनों नेताओं ने यूक्रेन और मिडिल ईस्ट पर चर्चा की. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने संवाददाताओं से कहा, 'उन्होंने देश और दुनिया के सामने मौजूद महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा और घरेलू नीतिगत मुद्दों पर चर्चा की. यह वास्तव में बहुत सौहार्दपूर्ण, बहुत शालीन और सार्थक था.'
भेंट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन के बारे में सिर्फ अच्छी बातें ही कहीं, क्योंकि उन्होंने बुधवार को व्हाइट हाउस की ऐतिहासिक परंपरा के लिए सभी मतभेदों को दरकिनार कर दिया. बैठक के दौरान अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए. यह बैठक संक्षिप्त रही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने सत्ता हस्तांतरण को लेकर बाइडेन से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने ट्रंप को सहज सत्ता हस्तांतरण का आश्वासन दिया.
ट्रंप ने नहीं निभायी थी परंपरा
बता दें कि 2020 में ट्रंप के चुनाव हारने के बाद उन्होंने सत्ता हस्तांतरण की परंपरा को नहीं निभाया था. उस दौरान ट्रंप ने बाइडेन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उन्हें व्हाइट हाउस आने के लिए आमंत्रित नहीं किया था. जबकि यह एक परंपरा है. बात यहीं नहीं रूकी थी ट्रंप बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे. 20 जनवरी को बाइडेन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
मेलानियां ट्रंप ने फर्स्ट लेडी से नहीं की भेंट
ट्रंप की पत्नी मेलानियां ट्रंप ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से भेंट नहीं की. इससे पहले मेलानियां ट्रंप के कार्यालय की ओर से मुलाकात नहीं करने को लेकर जानकारी दी थी. मेलानियां ट्रंप के कार्यालय की ओर से कहा गया, 'आज व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक में वह शामिल नहीं होंगी. उनके पति का ओवल ऑफिस लौटना उत्साहजनक है. वह उनकी सफलता की बहुत कामना करतीं हैं.'