सहारनपुर : थाना मिर्जापुर ग्राम पाडली ग्रंट में देर शाम दुकान का लेंटर गिरने से 6 लोग दब गए. लेंटर गिरने से चीख पुकार मच गई. मलबे में दबे 6 लोगों में से एक मिस्त्री की मौत हो गई. तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर एसडीएम व सीओ बेहट भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मलबे को हटवाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मिस्त्री को मृतक घोषित कर दिया. इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही.
मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव पाडली ग्रंट निवासी नफीस ने दुकान का निर्माण कराया था. जिस पर बुधवार शाम के समय लेंटर डलवाया गया था. लेंटर सकुशल डालने के कुछ समय बाद मिस्त्री वसीम दुकान मालिक व अन्य मजदूरों के साथ मिलकर लेंटर के सपोर्ट को ठीक करने लगा. इसी बीच दुकान पर कुछ समय पहले डाला गया लेंटर भरभराकर अचानक नीचे गिर पड़ा, जिससे राज मिस्त्री वसीम, मजदूर सलमान, चन्द्रपाल व इसरार मलबे के नीचे दब गये, जबकि दुकान मालिक नफीस, मुस्तकीम और रहमान दुकान से बाहर निकलते समय मलबे की चपेट में आने से घायल हो गये. इन तीन को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
एसडीएम बेहट मानवेन्द्र सिंह, तहसीलदार बेहट प्रकाश सिंह, सीओ बेहट अजितेष सिंह व मिर्जापुर थाना प्रभारी बीनू चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मददसे मलबा हटवाकर मलबे के नीचे दबे राजमिस्त्री वसीम, सलमान, चन्द्रपाल व इसरार को मलबे से बाहर निकलवाया और उन्हें इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने वसीम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है. थाना प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि लेंटर गिरने से मिस्त्री वसीम की मौत हो गई है.