लखनऊ : राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में नगर निगम कर्मी की मौत हो गई, वहीं दो बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गए. निगमकर्मी पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक भी गिर गए. तीनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नगर निगम कर्मी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जानकारी होते ही नगर आयुक्त व अन्य अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए.
राजधानी के राजाजीपुरम में बुधवार को सड़क पार कर रहे नगर निगम कर्मी मनोज कुमार मिश्रा (48) को बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी. हादसे में मनोज और बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया. बाइक सवार युवक भी हादसे में घायल हो गए, वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के मुताबिक, नगर निगम कर्मी मनोज कुमार मिश्रा शहीद पथ के पास बिजनौर रोड कल्पसिटी काॅलोनी के रहने वाले थे. वह बाइक से राजाजीपुरम आए थे, यहां स्कूल के पास बाइक खड़ी कर पैदल सड़क पार कर रहे थे. इस बीच बाइक से टक्कर लग गई. बाइक पर दो युवक सवार थे. टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़े. मनोज नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे.
यह भी पढ़ें : गंगा एक्सप्रेस वे कार्य में लगे ट्रक की टक्कर से हुई महिला की मौत, पुलिस ने भेजा नोटिस
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में सड़क हादसा; ऑटो से टकराया कैंटर, तीन लोगों की मौत और 4 अन्य घायल